मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री राजेश प्रकाश,भा0प्र0से0(सामान्य प्रेक्षक) की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सभी अभ्यर्थियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। जिसमें सभी अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को सामान्य प्रेक्षक, 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन2019 एवं निर्वाची पदाधिकारी,07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन-2019 के द्वारा सभी कोषांगों के कार्यो के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। सभी अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों से वैसे मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया जहां शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने में किसी प्रकार की परेशानी हो। साथ ही अभ्यर्थी व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थी किस मद में कितनी राशि व्यय कर सकते है। उन्होंने बताया कि दिनांक 12.04.2019 16.04.2019 तथा 20.04.2019 को प्रेस क्लब,मधुबनी में प्रत्यषियों द्वारा किये जाने वाले खर्च के दैनिक रूप से संधारित किये जाने वाले व्यय लेखा की जांच की जायेगी। पोस्टल बैलेट तथा ई.टी.बी.पी.एस कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा ई.वी.एम. और वी.वी.पैट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी एवं निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों तथा सेवा मतदाताओं के पोस्टल बैलेट के माध्यम से निर्वाचन के प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।
सोमवार, 8 अप्रैल 2019
मधुबनी : सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में अभ्यर्थियों के साथ बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें