पूर्णिया (आर्यावर्त संवादाता) : जिले के बैसा में किशनगंज लोकसभा प्रत्याशी डॉ जावेद के समर्थन में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तथा अभिनेत्री नगमा ने रौटा बाजार में एक जनसभा की। इस जनसभा में मदन मोहन झा, बायसी विधायक हाजी अब्दुस सुभान भी मौजूद रहे। इस जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री एवं अभिनेत्री नगमा ने भाजपा पर निशाना साधा। इसके अलावा केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारों को नौकरियां दिलाने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी के कारण हिन्दुस्तान के लोग सड़क पर आ गए। लोगों के रोजगार धंधे चौपट हो गए। जीएसटी से आम आदमी को कोई फायदा नहीं हुआ। इस दौरान नगमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम जनता के साथ धोखे की राजनीति की है। वहीं अभिनेत्री नगमा ने लोगों से डॉ जावेद आजाद के लिए वोट मांगे, चुनावी सभा को कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस चुनावी जनसभा में हाजी सुबहान, मज़हरूल बारी, शगलुरर्रहमान, अब्दुल, सहरोज, जाहिद, मिनहाज, मज़हर, खलील, बीरेंद्र झा, कैशर, सहरोज, गणेश शामिल थे।
बुधवार, 17 अप्रैल 2019
पूर्णिया : केंद्र सरकार ने आम जनता के साथ धोखे की राजनीति की है : नगमा
Tags
# चुनाव
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें