गुवाहाटी, 11 अप्रैल, असम की पांच संसदीय सीटों के लिए बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे शुरू हुये मतदान में प्रारंभिक नौ बजे तक 10.2 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुछ जगहों पर ईवीएम की खराब होने की भी खबर है और एक जगह से तेल पाइपलाइन में लगा एक आईईडी बरामद हुआ है। राज्य की तेजपुर, कालियाबोर, जोराहाट, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में कुल 76,03,458, मतदाता हैं। इनमें से 38,65,334 पुरूष और 37,37,970 महिला मतदाता हैं। जबकि 154 ट्रांसजेंडर हैं। ये लोग 41 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का निर्णय करेंगे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि डिब्रूगढ़ जिले में दुलीजान इलाके से गुजर रही तेल पाइपलाइन पर लगा आईईडी बरामद किया गया। लखीमपुर और कालियाबोर संसदीय सीटों पर कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की खबरें भी हैं। जिससे मतदान प्रभावित हुआ। राज्य में बनाए गए 9,574 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी की गई है। सुबह जल्दी मताधिकार प्रयोग करने वाले प्रमुख लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और उनके परिजन शामिल हैं। असम में तीन चरणों 11, 18 और 23 अप्रैल को मतदान होना है।
गुरुवार, 11 अप्रैल 2019
असम में नौ बजे तक दस फीसदी से अधिक मतदान
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें