मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज रहिका में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी ई बद्री पूर्वे का नामांकन पर्चा दाखिल करने के पश्चात् एक जनसभा आयोजित की गई, जनसभा को संबोधित करते हुए V.I.P के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथों में देश व संविधान सुरक्षित नहीं है. यह चुनाव देश, संविधान, आरक्षण और लालू जी को न्याय दिलाने का चुनाव है. इसके लिए आप सबों को पूरी एकजुटता के साथ अपना प्रदर्शन लोकसभा के चुनाव में करना है. अपने सम्बोधन के दौरान राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक समीर महासेठ नीतीश और मोदी पर जमकर बरसे । समीर महासेठ ने कहा कि यह चुनाव किसी पार्टी , दल या किसी नेता का नहीं है । यह चुनाव आपका है लोकतंत्र को बचाने का है और समाजिक न्याय व परस्पर सद्भाव को मजबूती प्रदान करने का है, उन्होंने कहा की भाजपा तथा उसके सहयोगी दल नफरत की राजनीति कर रही है, इतिहास भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी. बिस्फी विधायक फैयाज़ अहमद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा देशवासियों पर नागपुरिया कानून थोपने का प्रयास किया जा रहा है। लोग नहीं जागे तो देश का संविधान बदल दिया जायेगा। बाबा साहेब का संविधान खतरे में है। एनडीए सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाहती है। यह चुनाव संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है।
सोमवार, 15 अप्रैल 2019
मधुबनी : भाजपा के हाथों में देश व संविधान सुरक्षित नहीं : मुकेश सहनी
Tags
# चुनाव
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें