बासोपट्टी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार सरकार के मुख्यमंत्री सह जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उच्च विधालय बासोपट्टी के खेल मैदान में बुधवार को चुनावी सभा को सम्बोधित किया.मुख्यमंत्री करीब 11 बजकर 25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुँचे.उक्त कार्यक्रम की मंच संचालन भाजपा पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने किया.मंच पर सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को पाग,दुपट्टा व माला से स्वागत किया.मुख्यमंत्री ने कहा कि एकमात्र एनडीए सरकार ने देश मे विकास हर गली तक पहुँचायी है.देश के हर कोने में विकास की लहर दौड़ रही है.बिहार में महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है.हर गांव में बिजली,सड़क,स्वास्थ्य,शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायी है.बिहार की जनता अब जाग चुकी है.सबसे अधिक बिहार में महिलाओं को नौकरी दिया गया है.महिलाओं की सुरक्षा के लिये सरकार गंभीर है.मुख्यमंत्री ने एनडीए प्रत्याशी रामप्रीत मंडल के पक्ष में मत देने का अपील जनसभा के दौरान किया.मौके पर बिहार सरकार के पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा,एमएलसी सुमन महासेठ,पूर्व मंत्री रामलखन रमण,पूर्व एमएलसी विनोद सिंह,लोकसभा प्रभारी भोगेन्द्र ठाकुर सहित अन्य ने सभा को संबोधित कर एनडीए के पक्ष में वोट का अपील किया.इस सभा को देखने के लिए खजौली विधानसभा सहित अन्य इलाकों के दर्जनों नेताओ ने भाग लिया.मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्त सुरक्षा का इंतजाम किया.चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर थीं.हेलीपैड के निकट पूर्व से कई अधिकारी कड़ी नजर रखी थीं.डॉग स्कॉयड एवं कई उपकरण से सुरक्षा का जायजा लिया गया.एसडीओ शंकर शरण ओमी,जयनगर डीएसपी सुमित कुमार सहित कई थाना प्रभारी,सीओ एवं महिला पुलिस मौजूद दिखें.कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर झा,विनय कुमार उर्फ गुड्डू,सिरियापुर पैक्स अध्यक्ष रामनरेश ठाकुर,संजय महतो, बीरेंद्र झा,विनय झा,संजीव झा,बीरेंद्र ठाकुर,जितेंद्र कुमार,अनारो देवी सहित अन्य ने भाग लिया.
गुरुवार, 18 अप्रैल 2019
मधुबनी : मुख्यमंत्री के चुनावी सभा मे हजारों लोगों ने भाग लिया।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें