मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 13, अप्रैल 2019,, श्री राजेष प्रकाष,भा0प्र0से0(सामान्य प्रेक्षक),07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन-2019 के अवसर पर विभिन्न कोषांगों की तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक-सह-प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाष, निर्वाची पदाधिकारी-07,झंझारपुर, श्री दुर्गानंद झा, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार तथा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों के निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गयी। तथा सभी पदाधिकारियों को बताया गया कि 07-झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 683 गष्ती-सह-ई0वी0एम0 संग्रह दल को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है। एवं उन्हें दिनांक 22.04.2019 को 08ः00 बजे पूर्वा0 में वाटसन उच्च विद्यालय मधुबनी, में अपना योगदान देंगे। तथा उन्हें नियुक्ति पत्र,गष्ती दल दंडाधिकारी का कत्र्तव्य संबंधी अनुदेष, संचार योजना उपलब्ध कराना, जिला आदेष की प्रति, मेडिकल किट, रूट चार्ट तथा पी0सी0सी0पी0 को उपलब्ध कराये जाने वाले वाहन की संख्या तथा वाहन चालक का नाम एवं मोबाईल संख्या रहेगा। गौरतलब है कि 33-खजौली में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-299 तथा पी0सी0सी0पी0 की संख्या-101, 34-बाबूबरही में 314 मतदान केन्द्र तथा 119 पी0सी0सी0पी0 की संख्या, 37-राजनगर में 331 मतदान केन्द्र तथा 149 पी0सी0सी0पी0, 38-झंझारपुर में 320 मतदान केन्द्र तथा पी0सी0सी0पी0 की संख्या 98, 39-फुलपरास में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-323 तथा पी0सी0सी0पी0 की संख्या-112 है। वही 40-लौकहा में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या-304 तथा पी0सी0सी0पी0 की संख्या-104 है। 07-झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन में 1929 मतदान केन्द्र है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा नोडल पदाधिकारी कार्मिक प्रबंधन कोषांग,मधुबनी को गष्ती दल दंडाधिकारी को नियुक्ति पत्र हस्तगत कराने,पार्टी मिलान(गष्ती दल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी) एवं निर्वाचन से संबंधित अन्य सामग्री वितरण के लिए अपने स्तर ेस विधानसभावार दो-दो कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निदेष दिया। डिस्पैच केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी उपकरणों के साथ करने का निदेष सिविल सर्जन,मधुबनी को दिया गया। कार्यपालक अभियंता,पी0एच0ई0डी0,मधुबनी को स्वच्छ पेयजल की अस्थाई व्यवस्था करने तथा नगर परिषद मधुबनी के कार्यपालक अभियंता को विधानसभावार सफाई कर्मी की प्रतिनियिुक्ति का निदेष दिया गया। सेक्टर दंडाधिकारी/जोनल दंडाधिकारी वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी से अपने निर्धारित बूथों के लिए सुरक्षित ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 प्राप्त कर पूर्व से निर्धारित कल्स्टर पर ही रात्रि विश्राम करने का निदेष दिया गया। उन्हंे यह भी बताया गया कि वाहन को सतत जी0पी0एस0 ट्रैकिंग /मोबाईल एप्प जी0पी0एस0 ट्रैकिंग पर रखा जायेगा। जिससे नियमित भ्रमण पर सतत निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर ई0वी0एम0 कंट्रोल रूम का गठन किया जायेगा। ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 बदलने की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष एवं निर्वाची पदाधिकारी को देने का निदेष दिया गया। साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि त्रुटियुक्त ई0वी0एम0 एवं उपयोग नहीं की गई ई0वी0एम0 को मतदान समाप्ति के प्ष्चात बिना किसी विलंब के गिरधारी पब्लिक लाईब्रेरी स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस में जमा करने का निदेष दिया गया। जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी,मधुबनी को सभी गष्ती दल दंडाधिकारी के मोबाईल में इ0एल0ई0 ट्रेस एप्प अपलोड है या नहीं सुनिष्चित करने तथा नहीं होने पर अपलोड कराने का निदेष दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से सेक्टर दंडाधिकारी के साथ अपने क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने का निदेष दिया गया। साथ ही परिवहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को माइक्रो आब्जर्वर के लिए रिंग बस की सुविधा उपलब्ध कराने का निदेष दिया।
रविवार, 14 अप्रैल 2019
मधुबनी : सामान्य प्रेक्षक की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें