मुरादाबाद 14 अप्रैल, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती पर तंज कसते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 40 सीटों पर चुनाव लडने वाले भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। श्री मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा “ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों ने महापाप किया है। महागठबंधन के एक प्रत्याशी जिसे ‘वंदेमातरम’ बोलने से एतराज है, असल में वह एक भूमाफिया हैं, जिसने दलितों और सार्वजनिक जमीन कब्जा कर निजी संस्थान खोल दिया है। महामिलावट के एक और उम्मीदवार हैं, जिनको बाबा साहब की मूर्ति को माला पहनाना मंजूर नहीं है, लेकिन बहन जी (मायावती) इनके लिए वोट मांग रही हैं। ” उन्होंने कहा “ आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है। बबुआ (अखिलेश) वो दिन भी भूल गए, जब बहन जी नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को पागलखाने भिजवाने की सलाह दिया करती थीं। ” प्रधानमंत्री ने कहा पीतल नगरी के नाम से विश्वविख्यात मुरादाबाद के विकास के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। योगी की सरकार पहले ही एक जिला, एक उत्पाद योजना चला रही है। इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है। ये वही साहब हैं जो डेढ़ दशक तक बहनजी को सद्दाम हुसैन जैसा हश्र करने की धमकी देते रहे हैं।
रविवार, 14 अप्रैल 2019
मात्र 40 सीटों पर लड़ने वालों की तमन्ना प्रधानमंत्री बनने की : मोदी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# चुनाव
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
चुनाव,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें