गया, नौ अप्रैल, केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को मंगलवार को लेकर जा रहे एक हेलीकॉप्टर को तूफान और भारी वर्षा के चलते गया में आपात स्थिति उतरना पड़ा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पासवान और वरिष्ठ भाजपा नेता मोदी दोनों ही सुरक्षित हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने बेलागंज में एक संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से यहां से रवाना हुए लेकिन तीन बजकर 25 मिनट पर तूफान आया और वर्षा होने लगी। सूत्रों के अनुसार तब पायलट ने बोधगया थानाक्षेत्र के बतासपुर गांव में आपातस्थिति में उतरने का फैसला किया। हेलीकॉप्टर ने चार बजकर दस मिनट पर आगे की यात्रा के लिए फिर उड़ान भरी। गया भाजपा के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। पासवान और मोदी दोनों चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गया लोकसभा क्षेत्र के बेलागंगज पहुंचे। गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया। इन सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में वोट डाले जायेंगे।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2019
पासवान और सुशील मोदी को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर आपात स्थिति में उतरा
Tags
# चुनाव
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें