पूर्णिया : पूर्णिया आयोजना क्षेत्र काे मिली हरी झंडी, टीम का हुआ गठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

पूर्णिया : पूर्णिया आयोजना क्षेत्र काे मिली हरी झंडी, टीम का हुआ गठन

- पूर्णिया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार नगर निगम से सटे ग्रामीण क्षेत्रों काे चार हिस्सों में बांटकर शहरी अंदाज में होगा विकास, लोगों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं 
purnia-ayojna
कुमार गौरव । पूर्णिया : नगर निगम अंतर्गत सभी 46 वार्डों के साथ आसपास के इलाके के ग्रामीण हलकों में समग्र विकास के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है और बाकायदा टीम का गठन भी कर दिया गया है। बिहार शहरी आयोजना तथा विकास अधिनियम 2012 की धारा 11 सह पठित बिहार शहरी आयोजना तथा विकास नियमावली 2014 के नियम 11 के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्य का निष्पादन किया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा पूर्णिया आयोजना क्षेत्र का महायोजना एवं अन्य विकास योजनाओं की तैयारी व इसके क्रियान्वयन समेत अन्य विधिपूर्ण कार्रवाई के लिए पूर्णिया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन किया गया है। बता दें कि नगर निगम व इसके आसपास स्थित महत्वपूर्ण क्षेत्रों व शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों के समेकित एवं सुव्यवस्थित विकास के उद्देश्य से अगले बीस वर्षों या इससे विस्तारित अवधि के लिए महायोजना तैयार करने के लिए आयोजना क्षेत्र घोषित किया गया है। पूर्णिया शहरी क्षेत्र के साथ साथ आसपास के नगर पंचायत क्षेत्र को मिलाकर पूर्णिया आयोजना क्षेत्र का विकास किया जाएगा। 

...पूर्णिया आयोजना प्राधिकार क्षेत्र का 619.73 वर्ग किमी होगा क्षेत्रफल : 
पूर्णिया आयोजना क्षेत्र का विकास विभाग द्वारा 619.73 वर्ग किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा। जिसमें शहरी क्षेत्र का क्षेत्रफल 104.86 वर्ग किमी व शेष ग्रामीण क्षेत्र का क्षेत्रफल 514.87 वर्ग किमी शामिल है। इस आयोजना क्षेत्र के अंतर्गत दो शहरी प्रशासनिक इकाई पूर्णिया नगर निगम व कसबा नगर पंचायत बनाई गई है। जिसमें पूर्णिया पूर्व सीडी ब्लॉक के 51 राजस्व ग्राम, केनगर सीडी ब्लॉक के 50 राजस्व ग्राम, श्रीनगर सीडी ब्लॉक के 10 राजस्व ग्राम, कसबा सीडी ब्लॉक के 19 राजस्व ग्राम और डगरूआ सीडी ब्लॉक के 21 राजस्व ग्राम को शामिल किया गया है। यानी कुल 151 राजस्व ग्राम को इस महायोजना के तहत विकसित किया जाएगा। जिसे लेकर गत दिनों नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने 09 मार्च 2019 को महायोजना को हरी झंडी दिखा दी है। जिसके तहत ग्रामीण हलकों में भी शहरी क्षेत्र की तरह आधुनिक सुविधाएं बहाल की जाएंगी ताकि शहरी क्षेत्र में अतिरिक्त भीड़ भाड़ को कम किया जा सके। 

...प्रमंडलीय आयुक्त होंगे आयोजना प्राधिकार के अध्यक्ष : 
नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के द्वारा पूर्णिया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के लिए बाकायदा टीम का गठन कर दिया गया है। जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त को अध्यक्ष, जिलाधिकारी को उपाध्यक्ष, सदस्य के तौर पर मुख्य नगर निदेशक, नगर तथा क्षेत्रीय निवेशन संगठन या उनका प्रतिनिधि, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (राजस्व), नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कसबा, संबंधित कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल पूर्णिया), संबंधित कार्यपालक अभियंता (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पूर्णिया), संबंधित कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल पूर्णिया), राज्य सरकार द्वारा नियुक्त दो से अधिक वैसे व्यक्ति जिन्हें नगर निवेशन का विशेष ज्ञान या व्यवहारिक अनुभव हो, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, पूर्णिया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार को शामिल किया गया है। चैतन्य प्रसाद, प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया इस आयोजना प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह सदस्य सचिव के तौर पर अपनी सेवा देंगे। विभागीय निर्देशानुसार तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया का कार्यालय इसी प्राधिकार का कार्यालय होगा। साथ ही यह प्राधिकार अपने कर्त्तव्यों के निष्पादन के लिए बिहार शहरी आयोजना तथा विकास अधिनियम 2012 एवं बिहार शहरी आयोजना तथा विकास नियमावली 2014 में विहित शक्तियों का प्रयोग कर सकेगा।

...टीम का हुआ गठन : 
पूर्णिया आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन किया गया है। जिसके तहत टीम का गठन कर लिया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त इसके अध्यक्ष होंगे। हालांकि इस महायोजना को लेकर सरकार द्वारा कितना बजट तैयार किया गया है की जानकारी नहीं है। लेकिन इतना तय है कि शहरी क्षेत्र के आसपास ग्रामीण इलाकों का भी शहरी अंदाज में समुचित विकास होगा। : विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया।

कोई टिप्पणी नहीं: