ऋषिता गुप्ता ने भारत 18वीं रैंक प्राप्त करके बनी आई.ए एस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

ऋषिता गुप्ता ने भारत 18वीं रैंक प्राप्त करके बनी आई.ए एस

rishita-gupta
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) । इस वर्ष सिविल सेवा परीक्षा के घोषित परिणामों के शास्त्रीनगर निवासी कुमारी ऋषिता गुप्ता ने भारत 18वीं रैंक प्राप्त करके देश में दिल्ली का नाम रोशन कर दिया है। साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में रहने वाली ऋषिता गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल करने में सफलता पायी है। ऋषिता के पिता प्रेम कुमार गुप्ता का स्वर्गवास हो चुका है.पिता का साया उठ जाने के के बाद ऋषिता ने ठान लिया था की वह पिताजी के सपने को आई ए एस बनकर जरूर पूरा करेगी। मूलतः कुतीना गांव अलवर राजस्थान निवासी दशकों से दिल्ली में रहते हैं। पिता का साया चले जाने के बाद उनकी शिक्षा का प्रबंध उनकी माताजी जी ने किया। ऋषिता बचपन से बहुत प्रतिभाशाली छात्रा रही। आपने महाराजा अग्रसेन आदर्श पब्लिक स्कूल प्रीतमपुरा 12 वीं तक शिक्षा ग्रहण इसके बाद अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली विश्विद्यालय के प्रतिष्ठित कालेज किरोड़ीमल से बी ए इंग्लीश (हॉनर्स) प्रथम श्रेणी किया है।  अब युवा  ऋषिता गुप्ता  महिलाओं,गरीब बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए कुछ करना चाहती है जो अब वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर कर सकेंगी।  ऋषिता गुप्ता  की सफलता पर परिजनों और स्कूल के साथ साथ कालेज के अध्यापकों के अपनी शुभकामनाएं दीं हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: