खजौली/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) । खजौली-मधुबनी मुख्य सड़क पर कोसी नहर पुलिया एवं मध्य विद्यालय ठाहर के बीच मंगलवार की सुबह एक दर्दनांक सड़क हादसा हुई। जयनगर परवा गांव से मधुबनी जा रही एक सुजुकी वैन सड़क किनारे आम की पेड़ से आमने-सामने टकरा गई। जिसमें कलुआही प्रखंड के राढ़ गांव निवासी रविरंजन उर्फ ललन की पत्नी कृष्णा कुमारी(22) की मौत हो गई। सुजुकी वैन चला रहे उसके पति रविरंजन कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी है। पीएचसी खजौली के प्रभारी चिकित्सक डॉ. ज्योतिन्द्र नारायण ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। चिकित्सक ने कहा कि उसके सिर, छाती एवं शरीर के अन्य भागों में गंभीर चोटें है। घटना की सूचन पाकर थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल पीएचसी पहुंचे। वे शव को अपने कब्जा में कर लिया। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविरंजन का ससुराल जयनगर के परवा गांव है। वह अपने ससुराल से अपने पत्नी को सुजुकी वैन से बीएड की परीक्षा दिलाने मधुबनी जा रहा था। वैन की काफी रफ्तार होने के कारण ठाहर गांव में सड़क किनारे लगी आम के पेड़ से जा टकराया। जिसमें वैन की परखचे उड़ गये। वैन में सवार दोनों नवविवाहिता पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लेगों ने किसी तरह वैन में फंसे दोनो पति-पत्नी को बाहर निकाल कर ईलाज के लिए खजौली पीएचसी भेजा। लेकिन उसके पत्नी ने इलाज के क्रम में अस्पताल में ही दम तोड़ दी। मृतिका के मायके एवं ससुराल पक्ष दोनों तरफ से उसके परिजन खजौली पीएचसी पहुंचे थे। मृतिका की मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। सभी यही कर रहे थे कि भगवान ने यह अच्छा नहीं किया।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2019
मधुबनी : सड़क हादसा में पत्नी की मौत, पति गंभीर
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें