नयी दिल्ली 08 अप्रैल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों और कारोबारियों के यहां छापे में 14.6 करोड़ रुपये बरामद किये जा चुके है। आयकर विभाग ने रविवार को तड़के दिल्ली एनसीआर, भोपाल, इंदौर और गोवा में छापेमारी की कार्रवाई शुरु की थी। जिसमें अब तक 14.6कराेड़ रुपये के आलवा शराब की 252 बोतले, हथियार और बाघ के खाल बरामद किये जा चुके हैं। आयकर विभग ने आज रात यहां जारी बयान में बताया कि मध्य प्रदेश मे बड़े पैमाने पर संगठित तरीके से कारोबारियों, राजनेताअों और नौकरशाहों द्वारा 281 करोड़ रुपये का पता चला है। इसके अतिरिक्त दिल्ली में एक बड़े राजनीति दल के मुख्यालय को भी हाल ही में हवाला के जरिए 20 करोड़ रूपये भेजने का भी पता चला है। इस राशि को राजधानी के तुगलक रोड स्थित संबंधित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी के आवास भेजा गया था। धन जमा और वितरित करने के संबंध में डायरियों, कंम्प्यूटर फाइलों और एक्सल सीट पर पाये गये है और इन सामानों को भी जब्त कर लिया गया है। संबंधित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के एक निकट संबंधी की कंपनी पर दिल्ली में की गयी छापेमारी की कार्रवाई में 230 करोड़ रुपये के अघोषित लेन देन, फर्जी बिलिंग के जरिए 242 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी और टेक्स हैवन 80 से अधिक कंपनियों का पता चला है। दिल्ली के संभ्रांत कालोनियों में अघोषित या बेनामी सम्पतियों का भी पता चला है। आम चनुावों के मद्देनजर आचार के उल्लंघन को लेकर इस संबंध में आयकर विभाग ने चुनाव आयोग को भी जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि श्री कमलनाथ के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड के इंदौर स्थित और मुख्यमंत्री के पूर्व सहयोगी राजेन्द्र कुमार मेघलानी के नयी दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की गयी थी। इसके साथ ही श्री कमलनाथ के रिशतेदार रातुल पुरी और कई अन्य लोगों के 52 ठिकानों छापेमारी की गयी थी। इसमें आयकर विभाग के तीन सौ से आधिक अधिकारी शामिल थे।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

आयकर विभाग के छापे में 14.6 करोड़ रुपये बरामद
Tags
# देश
# मध्य प्रदेश
# व्यापार
Share This
Newer Article
रासुका के तहत गिरफ्तार पत्रकार को रिहा करने का आदेश
Older Article
रणवीर और आलिया की जोड़ी फिर साथ नजर आ सकती है
मुंबई : L’Oréal Paris Hyaluron Pure ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मुंबई : आईआईएफएल की महिला केंद्रित नई शाखा नालासोपारा मे शुरु
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025मुंबई : नुवामा वेल्थ ने महिला दिवस मनाने के लिए महिला उद्यमी वी बाज़ार का आयोजन किया
आर्यावर्त डेस्कMar 09, 2025
Labels:
देश,
मध्य प्रदेश,
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें