शहनाज़ हुसैन ग्रुप ने हर्बल सनस्क्रीन लांच की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

शहनाज़ हुसैन ग्रुप ने हर्बल सनस्क्रीन लांच की

sahnaz-hussain-new-sunscream
प्राकृतिक सौन्दर्य और हर्बल प्रसाधनों की अग्रणी भारतीय कम्पनी शहनाज़ हुसैन  ग्रुप ने  आगामी  महीनों के दौरान  देश में भीषण गर्मी  की हानिकारक किरणों से त्वचा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए  भारतीय बाजार में  इको  फ्रैंडली   हर्बल सनस्क्रीन लॉन्च की है जोकि  गर्मी के कहर के  बाबजूद त्वचा की प्राकृतिक  नमी ,ताजगी  तथा  खूबशूरती   को बरकरार  रखेगी कम्पनी की सी एम  डी शहनाज़ हुसैन ने बताया की कंपनी ने  एलो वेरा ,ग्रीन टी , सूर्यमूखी , खीरे के बीज , गाजर के बीज ,जिनसेंग ,शी  बटर  आदि  प्राकृतिक     सन  फिल्टर्स  और मॉइस्चरीज़र  पर आधारित    सनस्क्रीन लांच  की है  जो  आग उगलते सूरज में भी झुलसती  त्वचा को   जलन , खुजली और दर्द से बचा कर ताजगी का अहसास देगी / इस सनस्क्रीन में  पशुओं के कोई उत्पाद  शामिल नहीं किये गए हैं तथा न ही इसका पशुओं पर कोई परीक्षण किया गया है / इस  सनस्क्रीन  क्रीम में हर्बल तथा फलों के  अर्क शामिल किये गए हैं जोकि लू तथा गर्म  हवाओ में भी त्वचा को टैनिंग तथा सनबर्न  से सुरक्षा प्रदान करके त्वचा को मुलायम ,चमकदार तथा कोमल बनाये रखेगी  तथा त्वचा की रंगत में निखार आएगा कम्पनी की सी एम  डी शहनाज़ हुसैन ने बताया की कंपनी  ब्रांड लॉयल्टी  तथा ब्रांड आइडेंटिटी  के दम पर अपने नए उत्पाद से बाजार के 40 प्रतिशत हिस्से पर कब्ज़ा करेगी तथा बताया की चार  प्रकार की नई  रेंज के सभी उत्पाद भारतीय बाजार में उपलब्ध करवा दिए गए हैं तथा यह कम्पनी की वेबसाइट तथा इ कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध हैं  उन्होंने बताया की यह सनस्क्रीन चार रूपों में लॉन्च की गयी है जिसमें  सनब्लॉक  सनस्क्रीन जैल एस पी एफ 20 ,सनब्लॉक  सनस्क्रीन जैल एस पी एफ 25 ,सनब्लॉक  सनस्क्रीन जैल एस पी एफ 40 ,सनब्लॉक  सनस्क्रीन जैल एस पी एफ 60 शामिल हैं   देश में सनस्क्रीन क्रीम का मार्किट शेयर लगभग पांच सौ करोड़ है तथा लोगों की सौन्दर्य और स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती संजीदगी से यह सैक्टर वार्षिक चालीस प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर रहा है सनस्क्रीन क्रीम   की लगभग 75 प्रतिशत बिक्री ओवर द काउंटर दर्ज की जाती है तथा हर्बल ब्रांड में शहनाज़ हुसैन ग्रुप की ब्रांड लॉयल्टी , प्रोडक्ट की गुणबत्ता ,नई पीढ़ी में हर्बल के बढ़ते क्रेज को देखते हुए  कंपनी ने कुल बाजार के 40 से 50 प्रतिशत हिस्से पर कब्ज़ा /सनस्क्रीन क्रीम  में हर साल नए उत्पादों की   जोरदार एंट्री  शहनाज़ हुसैन ग्रुप की उपभोक्ता स्वास्थ्य बाजार को दिए गए  महत्त्व को दर्शाती है जिसमे कंपनी सनस्क्रीन में हर्बल उत्पादों  के दवदवे  को बरकरार रखते हुए  ओवरआल हिस्सेदारी  को बढ़ाना चाहती है  कम्पनी  ओवर द काउंटर सेल के माध्यम से   डर्मेटोलॉजी सेक्टर को अपने ग्रोथ इंजन के रूप  विकसित करेगी / कंपनी द्वारा  सनस्क्रीन को सीधे उपभोक्ताओं को बेचने से कम्पनी इस सेक्टर में नए बाजार तथा नए अवसरों की संभावनाएं तलाश कर रही है  शहनाज़ हुसैन ग्रुप के देश भर में फ्रैंचाइज़ी नेटवर्क तथा  मजबूत  डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क एवं ऑनलाइन /इ कॉमर्स सेल्स के माध्यम से कंपनी आगामी वर्षों में   डर्मेटोलॉजी सेक्टर अपने दवदवे को बढ़ाएगी

कोई टिप्पणी नहीं: