नयी दिल्ली 17 अप्रैल, मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की नयी पुस्तक स्पेनिश उपन्यास ‘डॉन क्विक्जोट’ से प्रेरित है। रूश्दी के उपन्यास में एक ऐसे उम्रदराज सेल्समैन की कहानी है, जिसे एक टीवी स्टार से प्यार हो जाता है। पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया ने रूश्दी के उपन्यास ‘क्विचोटे’ का अधिकार हासिल किया है और अगस्त में हामिश हेमिल्टन इमप्रिंट के तहत इसका प्रकाशन होगा।पुस्तक के प्रकाशक ने कहा है कि ‘क्विचोटे’ में पिता-पुत्र के संबंध, भाई-बहन के बीच होने वाले झगड़े, नस्लवाद और साइबर जासूसी आदि पर भी प्रकाश डाला गया है। रुश्दी मिडनाइट चिल्ड्रेन सहित 13 उपन्यासों के लेखक है। मिडनाइट चिल्ड्रेन के लिए रुश्दी को मैन बुकर प्राइज भी मिल चुका है। इसके अलावा लघु कहानियों का एक संग्रह भी वह लिख चुके हैं।
बुधवार, 17 अप्रैल 2019
अगस्त में आएगा सलमान रुश्दी का नया उपन्यास
Tags
# विदेश
# साहित्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
साहित्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें