विभिन्न महिला मंडलों द्वारा मनाया जा रहा गणगौर महोत्सव
आस्था आौर उत्साह के साथ की जा रही भगवान शिव और माता पर्वती की पूजा
सीहोर। शहर में पिछले कई दिनों से गणगौर महोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न महिला मंडलों के तत्वाधान में मां गणगौर महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गुरुवार को शहर के पारस-गुलाब विहार में समाजसेवी अजय अग्रवाल के निवास पर गणगौर महोत्सव पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर अग्रवाल महिला मंडल, माहेश्वरी महिला मंडल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूर्ण विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की। इस संबंध में जानकारी देते हुए अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि शाम को पांच बजे शहर के पारस-गुलाब विहार में गणगोर महोत्सव पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान यहां पर उपस्थित महिलाओं ने झाले दिए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शाम पांच बजे से शहर के पल्टन एरिया स्थित श्रीगणेश मंदिर श्रीमती तारामणि अग्रवाल के निवास के पास में गणगौर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रशासन से कहा कि स्टेशनरी संचालकों पर करो छापामार कार्रवाई
हर साल सिर्फ आदेश जारी कर शिकायत आने का इंतजार करता रहता है प्रशासन
सीहोर। लंबे समय से पूरे जिले में स्कूल संचालकों और स्टेशनरी दुकानों के गोरखधंधे के कारण बच्चों को अच्छी तालीम के चक्कर में अभिभावकों का आर्थिक रूप से शोषण किया जाता है, वहीं हर साल जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी कर अपनी औपचारिकता पूरी करता है। इसके खिलाफ लगातार स्टेशनरी संचालकों और निजी स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के पदाधिकारियों ने एडीएम वीके चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल स्टेशनरी संचालकों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि अप्रैल माह से प्राइवेट स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू करने के साथ ही बाजार में स्टेशनरी की दुकानें सज गई हैं। स्कूल संचालकों और स्टेशनरी दुकानों की मोनोपाली से पालक ठगने पर मजबूर होने लगे हैं। प्राइवेट स्कूल संचालक और स्टेशनरी दुकानदारों की मोनोपाली खत्म करने जिला प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं, लेकिन इसके बाद भी करोड़ों रुपए की खुलेआम ठगी का शिकार भोले-भाले अभिभावकों को होना पड़ रहा है। इसको लेकर जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की महिला विंग की जिलाध्यक्ष मोहिनी मनीष अग्रवाल, शहर अध्यक्ष नरेश आसुदानी, प्रेमलता राठौर, सुजीत रैकवार सहित अन्य ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आज एक साथ आरंभ होगी 11 सार्वजनिक प्याऊ
विठ्लेश सेवा समिति के द्वारा मिलेगा सबको शुद्ध और स्वच्छ पीने का पानीराहगीरों के लिए किया जाएगा शीतल जल व्यवस्था का शुभारंभ
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी विठ्लेश सेवा समिति के तत्वाधान में भीषण गर्मी में जिला मुख्यालय में दूर-दराज से खरीदी करने आने वाले ग्रामीणों एवं लोगों के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों पर नि:शुल्क शीतल जल की व्यवस्था का शुभारंभ भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शुक्रवार से किया जाएगा। समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को सुबह दस बजे अमावस्या के दिन इसकी शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया की सभी प्याऊ में पानी की स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए ठंडे पानी के कैंपर रखे जाएंगे। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्ग दर्शन में विठ्लेश सेवा समिति द्वारा हर साल गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाए जाने की पहल की जाती है। इसको देखते हुए शहर के खजांची लाइन स्थित श्रीनाथ हवेली, बड़ा बाजार, चरखा लाइन, संजय टाकिज मार्ग, डॉक्टर कालोनी, जिला अस्पताल, मेन रोड, गंज, कस्बा और मंडी आदि स्थानों पर पंडित श्री मिश्रा के सानिध्य में प्याऊ लगाई जाएगी और इसकी जिम्मेदारी भी ली जाएगी। इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने ग्रीष्म काल के इस मौसम में आदमी तो आदमी जानवरों के लिए जल अमृत का काम करता है और मौसम को ध्यान में रखते हुए जल दान से बड़ा कोर्ई दान नहीं है। आगामी दिनों में बेजुबान पक्षियों के लिए जल कुंडों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपने-अपने घरों सहित अन्य स्थानों पर जल कुंडों को रखने की भी अपील की है।
चार सामग्री ढोने वाला वाहन चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं होगा
सीहोर 04 अप्रैल,2019
लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान राजनैतिक दल प्रचार सामग्री ढोने वाले वाहनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में नहीं कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
आयोग ने राजनैतिक दलों द्वारा अपने कार्यालयों तक प्रचार सामग्री ढोने के लिए व्हीकल परमिट देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अधिकृत किया है। वाहन के लिए अनुमति प्राप्त करने के लिए राजनैतिक दल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देना होगा। इस वाहन का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। इस वाहन पर आने वाले खर्च को संबंधित उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। यदि कोई राजनैतिक दल अपने पदाधिकारियों को चुनावी अभियान के उद्देश्य से जिले के विभिन्न स्थानों तक पहुँचाने के लिए वाहन संबंधी आवेदन दे तो संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी यह अनुमति प्रदान करेंगे। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को यह अधिकार दिए हैं कि वे एक जिले के एक दल को केवल एक वाहन का व्हीकल परमिट प्रदान करेंगे। इस वाहन का खर्च उम्मीदवार के खाते में नहीं जुड़ेगा, बल्कि यह खर्च राजनैतिक दल को वहन करना होगा। कोई राजनैतिक दल चुनाव प्रचार के लिए पूरे राज्य में जाने के लिए वाहन की परमिट की मांग करता है तो इस वाहन का परमिट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया जाएगा। इस वाहन पर होने वाले खर्च द्वारा राजनैतिक दल द्वारा वहन किया जाएगा।
क्रमांक 574/2019 अनुभा सिंह
समाचार
लोकसभा निर्वाचन को लेकर मीडियाकर्मियों को प्रशिक्षण 8 अप्रैल को
सीहोर 04 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार 08 अप्रैल को प्रात:11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा जिले के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए लोकसभा निर्वाचन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से प्रशिक्षण में उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
क्रमांक 575/2019 अनुभा सिंह
समाचार
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 7 से 9 अप्रैल तक
सीहोर 04 अप्रैल,2019
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी आष्टा, इछावर, बुदनी, नसरुल्लागंज एवं श्यामपुर को निर्देशित किया है कि जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 7 से 9 अप्रैल तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान बडे़ मंदिरों, सलकनपुर, बड़े घाटों जहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्थान करने आते हैं, टोल बूथ आदि पर आई.ई.सी. व पोलियो ड्राप्स पिलाने की व्यवस्था जरुर करें। बड़े हाईवेज पर सड़क पर ही पल्स पोलियो की सूचना पेंट/चूने से स्वच्छ शब्दों में लिखवाए, बूथ के लिए चूने से रास्ता दिखने वाले संकेत प्रदर्शित हो, सभी टोल बूथ पर कम से कम 2 ट्रांजिट टीम होना अनिवार्य है।
लोकसभा निर्वाचन को लेकर सेक्टर अधिकारियों के साथ सेक्टर चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सेक्टर अधिकारियों के साथ सेक्टर चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 बुदनी (लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा) में
सेक्टर क्रमांक 1 एवं 2 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बकतरा डॉ प्रवीण चौहान-9993766846, सेक्टर क्रमांक 3 एवं 4 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी डॉ अजय अवस्थी-9826741646, सेक्टर क्रमांक 5,6 एवं 7 के लिए संविदा चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बकतरा डॉ शिरीष शर्मा-9424475650, सेक्टर क्रमांक 8,9 एवं 10 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी डॉ नरेन्द्र सोधिया-9827377398, सेक्टर क्रमांक 11 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी डॉ हेमन्त बैन-9407309712, सेक्टर क्रमांक 13 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य रेहटी डॉ आर.एन.धुसिया-9993151900, सेक्टर क्रमांक 12 एवं 14 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी डॉ श्री कृषण यादव-8989014601, सेक्टर क्रमांक 15,16,17,18,19 एवं 20 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज डॉ रामकुमार झा-9716731732, सेक्टर क्रमांक 21,22,23,24 एवं 25 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज डॉ राहुल शर्मा-9826281101, सेक्टर क्रमांक 26,27,28,29 एवं 30 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरुल्लागंज डॉ प्रफुल हेडाउ-9131331287, सेक्टर क्रमांक 31,32,33,34 एवं 35 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाड़कुई डॉ अशोक जाट-9977200612 एवं सेक्टर क्रमांक 36,37,38,39,40,41,42 एवं 43 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाड़कुई डॉ महेश पाण्डे-9907207562 को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 157 आष्टा (लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-21 देवास) में
सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4 एवं 5 के लिए चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर डॉ कपिल गायकवाड़-9098278636, सेक्टर क्रमांक 6,7,8,9 एवं 10 के लिए आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल आष्टा डॉ करम हुसैन-9039731412, सेक्टर क्रमांक 11 एवं 12 के लिए चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल आष्टा डॉ चंद्रमोहन स्नेही-9826673894, सेक्टर क्रमांक 13,14,15,16, एवं 17 के लिए चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल आष्टा डॉ जी.डी.सोनी-9993105901, सेक्टर क्रमांक 18,19,20,21,22 एवं 23 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैना डॉ भुपेन्द्र परमार-9008116217, सेक्टर क्रमांक 24,25,26,27,28,29,30,31 एवं 32 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठरी डॉ भुपेन्द्र सिंह डोहर-6263851267 को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 इछावर (लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा) में
सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4,5 एवं 6 के लिए चिकित्सा अधिकारी श्यामपुर डॉ अजहर बैग-8878895095, सेक्टर क्रमांक 7,8,9,10 एवं 11 के लिए चिकित्सा अधिकारी बिलकिसगंज डॉ नीरज डागौर-9926583764, सेक्टर क्रमांक 12,13 एवं 14 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमिदाबाद डॉ अमित तिवारी-8359027166, सेक्टर क्रमांक 15,16 एवं 17 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाउखेड़ी डॉ आशुतोष द्विवेदी-9424096001, सेक्टर क्रमांक 18,19 एवं 20 के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर डॉ सुभाष बामनिया-9993372627, सेक्टर क्रमांक 21,22 एवं 23 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर डॉ अभिजीत चौहान-9993675262, सेक्टर क्रमांक 24, 25 एवं 26 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिवड़िया डॉ अंकित चांडक-8871936876 को नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 159 सीहोर (लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल) में
सेक्टर क्रमांक 1,2,3,4 एवं 5 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोराहा डॉ नंदराम आजाद-7247343995, सेक्टर क्रमांक 6,7,8,9 एवं 10 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदपुर डॉ के.सी.मोहनिया-944326369, सेक्टर क्रमांक 11, 12,13,14,15,16 एवं 17 के लिए चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दोराहा डॉ अंशुल अग्निहोत्री-9806142849, सेक्टर क्रमांक 18,19,20,21,22 एवं 23 के लिए संविदा चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय डॉ अमित राजवानी-8770244500 को नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देशित किया है कि आदेश का पालन करना अनिवार्य है यदि किसी अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरुद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी।
भावसार समाज ने उत्साह से मनाई मां हिंगलाज जयंती, चल समारोह निकला
सीहोर,। भावसार क्षत्रिय समाज सीहोर ने अपनी कुलदेवी मां हिंगलाज की जयंती बडे उत्साह और उल्लास के वातावरण में श्रद्धापूर्वक मनाई। इस अवसर पर कस्बा क्षेत्र के प्रमुख मार्गो से एक भव्य चल समारोह भी निकाला गया। कस्बा स्थित मां हिंगलाज मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की गई और महाआरती का आयोजन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि भावसार क्षत्रिय समाज सीहोर द्वारा हर वर्ष कुलदेवी मां हिंगलाज जयंती पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें बडी संख्या में सामाजिक बंधु शामिल होते हैं। इस वर्ष भी भावसार क्षत्रिय समाज ने मां हिंगलाज जयंती धूमधाम से मनाई। सुबह से ही कस्बा स्थित मां हिंगलाज के मंदिर में समाज के स्त्री-पुरूषों का आगमन शुरू हो गया था। पूजा-अर्चना के साथ ही मां हिंगलाज का विधिवत अभिषेक किया गया तथा नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया था। सायंकाल बैण्डबाजों की सुमधुर धुन पर कस्बा क्षेत्र में एक विषाल चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में घोडे-बग्गी और मां हिंगलाज की झांकी भी शामिल रही। चल समारोह मे सामाजिक बंधु नृत्य करते चल रहे थे। पूरा वातावरण मां हिंगलाज की जयकारों से गूंज उठा। तत्पष्चात मंदिर में सभी सामाजिक बंधुओं ने मां हिंगलाज की विधिवत पूजा-अर्चना की। सभी ने मिलकर सामूहिक हवन में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर महाआरती का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर की अध्यक्ष श्रीमति उषा सक्सेना विषेष रूप से उपस्थित रही। इस अवसर पर भावसार समाज के, समाज के संरक्षक वरिष्ठजन श्री षिवनारायण भावसार, श्री राधेष्याम भावसार पत्रकार, श्री राधेष्याम भावसार पेन्टर, श्री षिवप्रसाद भावसार, श्री लक्ष्मीनारायण भावसार, श्री पुरूषोत्तम भावसार, समाज के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाष भावसार रेडीमेड वाले, उपाध्यक्ष श्री दीनदयाल भावसार, श्री सत्यनारायण भावसार, सचिव श्री प्रहलाद भावसार, कोषाध्यक्ष श्री नवीन भावसार, श्री ईष्वरीलाल भावसार, श्री चन्द्रप्रकाष भावसार, श्री सुनील भावसार, श्री घनष्याम भावसार, श्री प्रकाष भावसार, श्री प्रमोद भावसार, श्री गिरीष भावसार, सहित सभी समाज जन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें