सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अप्रैल

आज निकाला जाएगा भव्य हुनमान जी का झंडा 

सीहेार। सर्व हिन्दू समाज के तत्ववाधान में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। भोपाल नाका स्थित बजरंग बली के मंदिर में भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की जाएगी। तत्पश्चात भगवा ध्वजों के साथ अंजली पुत्र हनुमान जी महाराज के  झंडे का शुभारंभ किया जाएगा। चल समारोह इंग्लिशपुरा रोड,कोतवाली चौराहा,पान चौराहा बड़ा बाजार, अटल चौक से मनकामेशवर महादेव मंदिर पहुंचेगा। आयोजन समिति के सुनील राय ने बताया की शाम ४ बजे से चल समारोह शुरू होगा। भजन कीर्तन करती मंडलियां और चलित आर्केस्टा रामदरबार शामिल होंगी। हनुमान झंडा उत्सव समिति ने धार्मिक कार्यक्रम और हनुमान जी के झंडे में शामिल होकर भव्य रूप प्रदान करने की अपील सनातन धर्मियों से की है। 

कैसे मनाएगा शबे बारात मुस्लिम समाज, मस्जिदों के पास लगा है गंदी का अम्बार 

sehore news
सीहोर। मस्जिदों के पास गंदगी का अंबार लगा है। कूढे कचरे के ढेरों पर आवारा जानवर मंडरा रहे है। इन हालातों में भला मुस्लिम समाज जुमा शुक्रवार को शबे बारात कैसे मनाएगा। इधर प्रमुख कब्रिस्तानों के पास भी साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम गुरूवार शाम तक भी नहीं किए गए है। नवीन बुनकर सहकारी समिति अध्यक्ष एवं समाज सेवी मजीद अंसारी मामू ने शहर में व्याप्त गंदगी को लेकर रोष प्रकट किया है। उन्होने बताया की कस्बा क्षेत्र के जामनपुरा वार्ड क्रमांक ३३ में स्थित बड़वाली मस्जिद और पुख्ता मस्जिद के पास बीते दिनों से कूढ़ा कचरा पड़ा हुआ है। बड़वाली मस्जिद के पास मौजूद नाला चोक हो गया है।नाले से निकलकर मलबा कूढ़ कचरा बाहर आ गया है। इस प्रकार अन्य मस्जिदों और कब्रिस्तानों के पास भी नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जा रहीं है। जिस से रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी श्री अंसारी और गफफार अंसारी, खलिद, अयूब भाई, सईद मियां हलीम, सिद्धिक, छोटा कुरैशी, हमीद मेकेनिक, हकीम भाई कदीर भाई शकील अंसारी ने नगर पालिका परिषद से शबे बारात के मददेनजर जरूरी साफ सपुाई कराने की मांग की है। 

प्रदेश की 70 बेटियों के हाथ पीले कराएंगे बाबूलाल, गणेश मंदिर के पीछे होगा सामुहिक निशुल्क विवाह 
विश्वकर्मा मेवाड़ा सुतार समाज कल्याण समिति और ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद ने किया ध्वज लगाकर भूमि पूजन
sehore news
सीहेार। विभिन्न समाजों की 70 से अधिक गरीब कन्याओं के पिता बनकर समाजसेवी बाबूलाल मित्री कन्यादान करेंगे। चिंतामन गणेश मंदिर के पीछे स्थित भूमि पर शनिवार को निशुल्क सामुहिक विवाह कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन गुरूवार को विधिवत मेवाड़ा सुतार समाज कल्याण समिति प्रदेशाध्यक्ष श्याम विश्वकर्मा और बके द्वारा ध्वज लगाकर किया गया। प्रदेश के विभिन्न जिलों गांवों कस्बों शहरों से परिचनों के साथ पहुंचकर वर वधु परिणय सूत्र में बधेंगे। गायत्री शक्तिपीठ परंपरानुसार वर वधु अग्रि के समक्ष सात फेरे लेंगे। भव्य आयोजन में प्रदेश भर से दस हजार से अधिक वर बधु के परिजन सम्मिलित होंगे।  शहर के प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर बिजोरा मार्ग स्थित भूमि पर भव्य आयोजन की तैयारिया समिति के द्वारा शुरू कर दी गई है। वर वधु और परिजनों के लिए 70 से अधिक अस्थाई निवास पंडाल बनाए जा रहे है। समिति के रवि विश्वकर्मा ने बताया की भव्य प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सर्व विश्वकर्मा समाज संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और समाज के वरिष्ठजनों एवं नगर पालिका परिषद सीहेार का सहयोग मिल रहा है। ओम विश्वकर्मा विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट किशन विश्वकर्मा के मुताबिक निशुल्क विवाह आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल मित्री विश्वकर्मा समाज सहित अन्य समाजों की गरीब कन्याओं का विवाह पूर्ण नि:शुल्क करा रहे है। जबकी वर वधु को आयोजन समिति गृहस्थी का समान सहित अन्य सामग्री प्रदान कर रहीं है। परिणय सूत्र में बंधने जा रहे वर वधु को आशिर्वाद देने के लिए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि समासेवीगण पहुंचेंगे। आयोजन समिति के डॉ गोविंद विश्वकर्मा, डीओ विश्वकर्मा, नन्दराम विश्वकर्मा, रामचंद्र विश्वकर्मा, जगदीश विश्वकर्मा, देवकरण विश्वकर्मा, दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा, भागीरथ विश्वकर्मा, शिवनारयण विश्वकर्मा, रामदयाल विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, रामस्वरूप विश्वकर्मा, मनोहर विश्वकर्मा सहित अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने सामुहिक कार्यक्रम मेें पहुंचने की अपील नागरिकों से की है। 

लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन व्यय प्रेक्षक सीहोर आए

  सीहोर 18 अप्रैल,2019

            भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीहोर जिले में लोकसभा चुनाव पर निगरानी रखने के लिये तैनात किए गए प्रेक्षकों के सीहोर आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। संसदीय क्षेत्र-18 विदिशा लोकसभा जिसमें सीहोर जिले के बुधनी एवं इछावर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक सुश्री स्वाती शाही 2011 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं। यदि जनसामान्य को निर्वाचन व्यय के संबंध में कोई शिकायत करना हो तो वह सुश्री शाही के मोबाईल नंबर -7587977323 पर फोन कर सकते हैं।

      संसदीय क्षेत्र 19-भोपाल जिसमें विधानसभा क्षेत्र सीहोर शामिल है के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री सचिन धानिया 2006 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। इनके मोबाईल नंबर 9407300610 पर जनसामान्य निर्वाचन व्यय के संबंध में शिकायत कर सकते हैं।

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा व्यय प्रेक्षकों को व्यय पर निगरानी रखने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी गई।

श्री धानिया ने किया स्थैतिक जांच दल का निरीक्षण

      व्यय प्रक्षेक  श्री धानिया ने सीहोर के स्थैतिक जांच दल की स्थापित चौकी ग्राम धोबीखेड़ी, बर्री, सोनकच्छ का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर सहायक व्यय प्रेकक्षक श्री सिन्हा, तहसीलदार श्यामपुर मोतीलाल अहिरवार, थाना प्रभारी श्री नरेंद्र कुलस्ते उपस्थित थे।

(फोटो संलग्न)

---------------

क्रमांक 629/2019                                                   अनुभा सिंह

समाचार

निर्वाचन के दौरान ड्रग्स अपराधियों की पेरोल पर सख्ती

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही. एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव -2019 के दौरान ड्रग अपराधियों की पेरोल पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं। आदर्श आचार संहिता पेरोल पर दोषियों की रिहाई के मामलों पर भी लागू होगी। यदि राज्य सरकार किसी भी दोषी को रिहा करना नितान्त आवश्यक मानती है,तो राज्य सरकार पेरोल देने से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से परामर्श करेगी । अत्याधिक आकस्मिकता तथा चुनाव संबंधी गतिविधियों के मामलों में लिप्त न होने पर पेरोल दिए जाने पर विचार किया जाएगा।  आयोग ने ड्रग्स अपराधियों को पेरोल पर रिहा करने में और अधिक सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसे अपराधियों को पेरोल दिया जाना कतिपय कारणों से आवश्यक हो जाता है, तो पुलिस और ड्रग कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अग्रिम सूचना दी जायेगी । विशेष तौर पर नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो को सूचना दी जायेगी, जिससे पेरोल पर छूटे व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके। आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर पेरोल रद्द हो सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी पेरोल पर दोषियों की रिहाई से संबंधित जानकारी केन्द्रीय प्रेक्षकों को उपलब्ध करायेंगे।

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के उम्मीदवार के लिए एक प्रस्तावक एवं अन्य दलों के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे

लोकसभा चुनाव में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को, केवल एक प्रस्तावक आवश्यक है शेष अन्य सभी दलों को या निर्दलीय अभ्यर्थियों को 10 प्रस्तावक आवश्यक हैं। प्रस्तावक उसी निर्वाचक क्षेत्र के निर्वाचक होने चाहिए। अभ्यर्थी को उस निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के प्रासंगिक पृष्ठ की सत्य प्रतिलिपि प्रस्तुत करनी होगी, जो नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण होने तक प्रस्तुत की जा सकती है। निरक्षर प्रस्तावकों को, नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र के भाग 2 में अपने अंगूठे का निशान या अन्य कोई निशान लगाते समय उपस्थित रहना होगा। रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष ही वे अपना अंगूठा लगा सकेंगे एवं प्रमाणीकरण करा सकेंगे।

बिना अनुमति विज्ञापन चलाने पर कार्यवाही होगी

sehore news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापन के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार किसी भी केबल टीवी नेटवर्क द्वारा कोई भी राजनैतिक विज्ञापन पूर्व प्रमाणीकरण के बिना प्रसारित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई केबल टीवी नेटवर्क प्री-सर्टिफिकेशन कराए बगैर कोई राजनैतिक विज्ञापन जारी करता या प्रसारित करता है, तो नियमानुसार उसके नेटवर्क के उपकरणों को जब्त कर लिया जाएगा एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। केबल टेलीविजन नेटवर्क के अधिनियम 1995 तथा उनके उपबन्धों के अनुसार केबल टेलीविजन नेटवर्क प्रचार के विनियम की धारा 6 में कोई भी व्यक्ति केबल सेवा के माध्यम से अपना प्रसारण नहीं करेगा, जब तक कि वह निर्धारित विज्ञापन संहिता के अनुरूप न हो। इसका उल्लंघन करने पर प्राधिकृत अधिकारी द्वारा केबल ऑपरेटर के उपकरण जब्त किए जा सकेंगे। राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। इन कमेटियों के अनुमोदन उपरांत ही कोई राजनैतिक विज्ञापन केबल टेलीविजन नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किया जा सकता है। राजनैतिक दल के विज्ञापन के पूर्व प्रमाणीकरण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश स्तर पर एमसीएमसी कमेटी गठित की गई है तथा उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले विज्ञापन का पूर्व प्रमाणीकरण जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी द्वारा किया जाता है। इन दोनों स्तरीय समितियों द्वारा किए जाने वाले पूर्व प्रमाणीकरण के पश्चात ही राजनैतिक विज्ञापन केबल टेलीविजन नेटवर्क के माध्यम से प्रसारित किए जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: