मधुबनी (रजनीश के झा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्त डॉ. शकील अहमद कल 16 अप्रैल को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के साथ साथ कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे । सोमवार को मधुबनी स्थित अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ. शकील अहमद ने कहा कि उन्होंने पार्टी आला कमान से टिकट अथवा समर्थन देने का आग्रह किया है । उन्हें उम्मीद है कि 18 अप्रैल को पार्टी की ओर से उन्हें सकारात्मक जवाब मिलेगा । उन्होंने सुपौल लोकसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि वहां से महागठबंधन की उम्मीदवार रंजीत रंजन चुनाव लड़ रही है फिर भी वहां राजद समर्थित एक अन्य उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहा है । ऐसे ही मधुबनी में भी कांग्रेस पार्टी को करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मधुबनी से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं वो भाजपा के उम्मीदवार को नही रोक पाएंगे ऐसे में मधुबनी से भाजपा को जीतने से रोकने के लिए उनका चुनाव लड़ना जरूरी है और इसके लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं । डॉ. शकील अहमद के इस प्रेस कांफ्रेंस में कोंग्रेस विधायक भावना झा सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे । वहीँ कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमानुल्लाह खान , रूपन झा ,पुर्व मुखिया मो० साबिर ,पुर्व प्रमुख शमसुल हक ,समेत कई सहयोगीयो ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस कर बताया की कल कांग्रेस पार्टी के सिनियर प्रवक्ता डा० शाकिल अहमद नामांकन करेगें इस मोके पर मधुबनी लोक सभा की जनता समेत पुरे जिला की जनता को इस नामांकन सभा मे शामिल होने का अनुरोध किया. वहीँ मधवापुर कांग्रेस कमेटी की प्रखंड स्तरीय बैठक साहरघाट पार्टी कार्यालय में हुई। कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दो प्रस्ताव भेजने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवचंद्र झा ने बताया कि पहला प्रस्ताव यह पारित हुआ कि डॉ. शकील अहमद को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से दोस्ताना संघर्ष करने की इजाजत महागठबंधन के पदाधिकारी दें। क्योंकि महागठबंधन समर्थित वीआईपी के उम्मीदवार को एनडीए प्रत्याशी से जीतना मुश्किल है। वहीं दूसरे प्रस्ताव के तहत डॉ. शकील अहमद को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से संबंधित पारित हुआ। बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉ. शकील अहमद भी पार्टी के आलाकमान से आग्रह करें कि उन्हें दोस्ताना संघर्ष के लिए कांग्रेस का चुनाव चिन्ह आवंटित हो।
सोमवार, 15 अप्रैल 2019
मधुबनी : शकील अहमद करेंगे कल नामांकन, कांग्रेस प्रवक्ता से दिया इस्तीफा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें