सपा-बसपा-कांग्रेस फैमिली ट्रस्ट : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अप्रैल 2019

सपा-बसपा-कांग्रेस फैमिली ट्रस्ट : भाजपा

congress-family-trust-says-bjp
 लखनऊ 7 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि सपा बसपा और कांग्रेस 'फैमिली ट्रस्ट' हैं और देश का नौजवान इनमें अपना भविष्य नहीं देखता । भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा, 'बसपा सपा और कांग्रेस फैमिली ट्रस्ट हैं । इनमें आंतरिक लोकतंत्र नाम की व्यवस्था नहीं है । कोई भी नौजवान अपना भविष्य इनमें नहीं देखता ।' उन्होंने कहा, 'इसीलिए ये पार्टियां आज के युवाओं द्वारा नकारी जा रही हैं । कोई पोस्टर चिपकाने वाला व्यक्ति इन पार्टियों में अध्यक्ष नहीं बन सकता ।' चंद्रमोहन ने कहा कि कांग्रेस अपने परिवार के बारे में सोचती है । सपा अपने परिवार के अलावा किसी को मानती नहीं है । बसपा की बात ही अलग है । उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश को परिवार मानते हैं । 'क्या ऐसा किसी दूसरे प्रधानमंत्री ने कहा ।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर से भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है । गरीबी हटाने की बात करने वाली कांग्रेस की हकीकत यह है कि आजादी के बाद देश के 37 करोड़ परिवारों के पास अपना बैंक खाता नहीं था ।

कोई टिप्पणी नहीं: