भारतीय रेल का वैष्णो देवी यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019

भारतीय रेल का वैष्णो देवी यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें

spacial-train-for-vaishno-devi
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब आप आसानी से वैष्णो देवी की यात्रा ट्रेन से कर सकेंगे।रेल यात्रियों की सुविधा के लिए यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन (06521/ 06522) विशेष ट्रेन को अब माता श्री वैष्णो देवी कटरा तक चलाने का फैसला लिया गया है।4 अप्रैल से 4 जून तक यह विशेष ट्रेन यशवंतपुर से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 6:30 बजे रवाना होगी। अगले दिन तड़के हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। जहां से सुबह 3:50 बजे चलकर उसी दिन शाम 6:50 बजे कटरा पहुंचेगी।

विहार टर्मिनल से भी माता श्री वैष्णों देवी के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने गाड़ी संख्या 04401/04402 आनंद विहार टर्मिनल से माता श्री वैष्‍णो देवी कटरा के बीच चलाई है।ये ए. सी. एक्‍सप्रेस विशेष ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी।ये रेलगाड़ी कुल 52 फेरे लगाएगी।यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 01.04.2019 से 27.06.2019 तक प्रत्‍येक सोमवार और गुरुवार को रात 11:00 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 02:00 बजे  माता श्री वैष्‍णो देवी कटरा पहुँचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04402 श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा–आनंद विहार टर्मिनल ए.सी. एक्‍सप्रेस स्‍पेशल सप्ताह में 2 दिन चलेगी।यह गाड़ी माता श्री वैष्‍णो देवी कटरा से दिनांक 02.04.2019 से 28.06.2019 तक (26 फेरे) प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार रात्रि 11:30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी।

रास्ते में यहां रुकेगी ये ट्रेन
आनंद विहार टर्मिनल-माता वैष्‍णों देवी कटरा-आनंद विहार टर्मिनल एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रास्ते में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मूतवी और उधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: