----विजेता खिलाड़ियों को दिया गया मेडल एवं प्रशस्ति पत्र
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के निदेशानुसार मंगलवार को वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर मेें जिला स्वीप/ पी0डब्ल्यू0डी0 कोषांग के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से आयोजित दिव्यांग एथलेटिक्स/बैंडमिंटन तथा ट्राईसाईकिल प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, पी0डब्ल्यू0डी0 के जिला निर्वाचन आईकाॅन(अंतराष्ट्रीय तैराक) मो0 शम्स आलम शेख, सिविल सर्जन,श्री एच0के0सिंह,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस,मधुबनी), जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री राम कुमार, डाॅ0 रश्मि वर्मा, जिला नोडल पदाधिकारी,पी0डब्ल्यू0डी0 कोषांग-सह-सहायक निदेशक,जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी,उपाधीक्षक,शारीरिक शिक्षा,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित,जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका,डाॅ0 ऋचा गार्गी,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्रीमती रेणु कुमारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि दिव्यांगों में अवश्य कोई-न-कोई विशिष्टता होती है। जो दृष्टिगत दिव्यांग होते है,उनके श्रवण शक्ति काफी होती है। जो पैर से दिव्यांग होते है,उनकी भुजाएं काफी मजबूत होती है। सभी लोगो को दिव्यांगजनों के प्रति सहाुभूतिपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। उन्हें भी यदि अवसर मिले,तो वे भी काफी आगे निकल सकते है। सभी दिव्यांगजनों को पी0डब्ल्यू0डी0 कोषांग को मतदान केन्द्रों तक उन्हें सुगमतापूर्वक पहुंचाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में मधुबनी जिले में दिव्यांगजनों के मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है। इस बार लोक सभा निर्वाचन-2019 में दिव्यांगजनों को सुगम मतदान,नैतिक मतदान के तर्ज पर उन्हें उनके घरों से मतदान केन्द्रों पर लाने में सहायता कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य है। जिसके अनुरूप दिव्यांगजनों में अपने मताधिकार के प्रयोग को अपना कत्र्तव्य समझ शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के उदेश्य से उनमें जागरूकता लाने के लिए स्वीप कोषांग की टीम के द्वारा दिव्यांगजनों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने जिले के सभी दिव्यांगजनों से अनुरोध किया है कि वे अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान अवश्य करें। खेल प्रतियोगिता में 50 मीटर की दौड़(पैर से दिव्यांग) में नेहाल अख्तर,फूलो अंसारी,नीरज कुमार साफी ने क्रमषः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। ट्राईसाईकिल रेस में मो0सदबे आलम,केशव ठाकुर एवं दुलारे ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक प्रतियोगिता में रूपेश कुमार महतो,रमेश कुमार एवं फूलो अंसारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में(हाथ से दिव्यांग) विनय कुमार शर्मा,मुकेश चैपाल,सहदेव यादव क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक में(पैर से दिव्यांग) राज लाल कुमार,इंदल कुमार कुमार साह तथा बैजू कुमार महतो ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। नेत्र से दिव्यांग राजा कुमार के द्वारा भी गोला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें