बेगुसराय : महागठबंधन प्रत्याशी तनवीर का चुनावी दौरे में हुआ जमकर स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

बेगुसराय : महागठबंधन प्रत्याशी तनवीर का चुनावी दौरे में हुआ जमकर स्वागत

tanvir-grand-welcome-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. तनवीर हसन ने शुक्रवार को तेघड़ा प्रखंड के पिपरा,दोदराज,पकठौल, धनकौल,चिल्हाय,बरौनी 1, 2, 3, गौरा, फुलबड़िया 1, 2, 3 शोकहारा 1 एवं 2, वारो उत्तरी व दक्षिणी, मधुरापुर पंचायतों में लोगों से मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा।दौरे के क्रम में जुटी भीड़ ने उनके हौसले को बुलंद किया।और जोड़दार स्वागत भी की तनवीर हसन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीते चुनाव में वे मामूली वोट से पिछड़ गए थे।इस कारण पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।पिछली बार उनके साथ सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही थी।इसबार वीआईपी,रालोसपा और हम भी महागठबंधन में शामिल हो गया है।

तनवीर हसन ने तेघड़ा में मतदाताओं से मिलकर मांगा आशीर्वाद,जीत के प्रति दिखे आश्वस्त।
कहा महागठबंधन के जनाधार वोट में बढ़ोत्तरी व लालू प्रसाद यादव को जेल से निकालने के लिए मतदाता उन्हें जीताना चाहती है।उन्होंने कहा कि वे इसी मिट्टी का बेटा हैं।पिछले 40 वर्षों से यहां के विकास के लिए लड़ते आये हैं।बेदाग छवि का लाभ मिलने का दावा करते हुए कहा कोई ऐसा पंचायत नहीं है जहां के लोगों के साथ उनका सीधा लगाव ना हो।इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय,धर्मनिरपेक्षता और संविधान की रक्षा के लिए देश में महागठबंधन की सरकार जरूरी है।उन्होंने कहा कि बेगूसराय लोकसभा चुनाव मामूली चुनाव नहीं है,यहां का इतिहास को समझने की जरूरत है। बेगूसराय लोकसभा का चुनाव इस कारण अति महत्वपूर्ण चुनाव है,क्योंकि शोषित, वंचित, गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों एवं व्यवसायिक वर्ग के लोगों को उचित न्याय व सम्मान दिलाने का चुनाव है।उन्होंने कहा कि गरीबों,शोषितों,की आवाज को बुलंद करने वाले व संप्रदायिकता ताकतों को कुचल देने वाले नेता लालू प्रसाद यादव हैं।जिन्हें जुमलेबाज मोदी सरकार ने सोची समझी राजनीतिक संयंत्र के तहत जेल भिजवाने का काम किया है।उन्होंने तमाम लोगों से 29 अप्रैल 2019 को अपना चुनाव चिन्ह लालटेन छाप पर बटन दबाकर विजय का आशीर्वाद मांगा।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करने वालों में शामिल।
नुक्कड़ सभा को राजद नेता रामविनोद यादव, राजद महासचिव पवन गांधी,सिकंदर अली, नवल किशोर सिंह,विजय पासवान,कृष्णनंदन शर्मा,धर्मेंद्र कुमार,राजन कुमार निषाद,मुन्ना सिंह,मोहम्मद शाहिद,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुंवर, राजद प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र यादव, जाहिद अवसर,ऋषि पान,अजय कुमार चंद्रवंशी,कामदेव यादव,मोहम्मद नौशाद, जनार्दन यादव, मोहम्मद मकबूल, अरुण यादव, नवल महतो,अशोक पासवान, अग्रवाल रजक, धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद असलम मनोज सहनी, राजीव कुमार दास, वार्ड पार्षद सहित दर्जनो नेताओं ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: