मधुबनी : 05,अप्रैल 2019, 07-झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन-2019 के लिए निर्वाचन हेतु नाम निर्देषन प्रपत्र जमा करनेवाले कुल 20 अभ्यर्थियांे में से 3 अभ्यर्थियों का नाम निर्देषन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया गया है। जिसमें डा0 विनय कुमार झा,रामानंद सिंह तथा राजाराम यादव है। डाॅ0 विनय कुमार झा, पे0 बैद्यनाथ झा, ग्राम-महिनाथपुर, पो0- रामपट्टी,थाना-राजनगर के द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से एवं निर्दलीय नाम निर्देषन प्रपत्र जमा किया गया था। इनके नाम निर्देषन प्रपत्र में प्रपत्र ए. एवं बी. नहीं जमा करने तथा प्रारूप 26(षपथ पत्र में) काॅलम खाली रहने के कारण नाम निर्देषन प्रपत्र अस्वीकृत किया गया है। रामानंद सिंह पिता-स्व0 महावीर सिंह, उम्र-46 वर्ष, ए0-209,सेवी विले डे,राजनगर एक्स0,गाजियाबाद,उ0प्र0 के द्वारा स्वतंत्र के रूप में नाम निर्देषन प्रपत्र जमा किया गया था। जिसमें इनका गाजियाबाद के मतदाता होने के कारण मतदाता सूची की सत्यापित प्रति ससमय नहीं देने के कारण एवं प्रारूप 26 में भी कुछ काॅलम खाली रहने के कारण नाम निर्देषन प्रपत्र अस्वीकृत किया गया है। राजाराम यादव, पिता-श्री राम लखन यादव,उम्र-42 वर्ष, ग्राम-पो0 गंगद्वार, थाना- अंधराठाढ़ी,जिला-मधुबनी के द्वारा स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में नाम निर्देषन प्रपत्र जमा किया गया था। इनके द्वारा नाम निर्देषन पत्रों में प्रस्तावकों का अपेक्षित संख्याओं में हस्ताक्षर नहीं होने के कारण तथा प्रारूप 26 के ए. एव ंबी. में अपूर्ण रहने के कारण नाम निर्देषन अस्वीकृत किया गया है।
शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019
मधुबनी : झंझारपुर के तीन अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ रद्द, 17 उम्मीदवार मैदान में
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें