बिहार : नैतिकता के आधार पर बिहार के परिवहन मंत्री इस्तीफा दे : राजद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2019

बिहार : नैतिकता के आधार पर बिहार के परिवहन मंत्री इस्तीफा दे : राजद

transport-minister-should-resign-rjg
राजद के  प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज दिनांक -05.04.19 को बेगूसराय  जिले के मुo थाने के नव टोलिया कोरिया में सड़क दुर्घटना में 08 लोगो की मौत व 02 लोगो के घायल होने तथा समस्तीपुर ज़िले के मुo थाने के विशनपुर गावं में सड़क दुर्घटना में 01 युवक की मौत व 01 के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है l  उन्होंने कहा कि बेगूसराय में एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे बैठे दस लोगों को रौंद दिया l जिसमें घटनास्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है l  हादसे में 2 लोग घायल हो गए हैं l घटना बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नव टोलिया कोरिया के पास की हैं l हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है l  वही दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के मुo थाना के विशनपुर चौक के पास बस व मोटर साइकिल के टक्कर में 01 युवक की दुखद मौत हो गई है जबकि  01 युवक के घायल होने की सूचना है l  राजद प्रवक्ता श्री शाहीन ने इन सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी दुख एवं संवेदना व्यक्त की है l  माननीय विधायक ने कहा है कि ये घटनाएं काफी दुखद है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस विषम परिस्थिति व दुःख की इस घड़ी में वे मृतकों व घायलों के  परिजनों के साथ है l  हादसे पर दुःख जताते हुए माननीय  विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस हादसे से मर्माहत हूं।   राजद के प्रांतीय प्रवक्ता व विधायक श्री शाहीन ने यातायात नियमो को कड़ाई से पालन कराने तथा लगातार हो रहे सड़क हादसों पर काबू पाने में विफल रहे बिहार सरकार के परिवहन मंत्री से  नैतिकता के आधार पर  इस्तीफे की मांग की है l

कोई टिप्पणी नहीं: