पूर्णियां : रूपए से भरा बैग लूटने का अपराधियों ने किया प्रयास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

पूर्णियां : रूपए से भरा बैग लूटने का अपराधियों ने किया प्रयास

देशी कट्‌टा से प्रहार कर संचालक को किया घायल 
try-to-loot-bag-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : जलालगढ़ प्रखंड में रुपए लूटने के प्रयास में अपराधियों ने दिनदहाड़े देशी कट्टा के बट से सीएसपी संचालक सिर पर हमला कर घायल कर दिया। चोट लगने से संचालक जख्मी को गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल पूर्णिया में किया गया। वहीं सीएसपी संचालक की बहादुरी से रुपए लूटने में अपराधी असफल रहा। बुधवार को थाना क्षेत्र जलालगढ़ के बोचगांव पंचायत के लछनपुर के निकट गरगट्टा के पास बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। बताया गया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे झाओरी पंचायत स्थित खमेला गांव निवासी रविंद्र कुमार महलदार (24) रामनगर चौक स्थित एसबीआई सीएसपी आया। जहां मेरे साथ काम कर रहे कुंदन और कन्हैया महलदार को सीएसपी बैंक में छोड़कर करीब 9 बजे बोचगांव लछनपुर स्थित एमएमके पेट्रोल पंप से नगद एक लाख 50 हजार रुपए लेकर सीएसपी को जा रहे थे कि पंप से करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर मेरी बाइक के सामने से एक बाइक सवार दो व्यक्ति आया और रुपए से भरा बैग मांगने लगा। संचालक ने बताया कि दोनों अपराधी हीरो स्प्लेंडर बाइक से था। जिसमें पीछे बैठे व्यक्ति अपने हाथ में हथियार लेकर मेरे पास आया और मेरी बाइक की चाबी ले ली। हथियार दिखाते हुए कहा कि रुपए वाला बैग जल्दी से दो नहीं तो गोली मार देंगे। डर से रुपए वाला बैग जैसे दिया कि वह बाइक पर बैठते ही हथियार के पिछले भाग से मेरे सिर पर मारा। सिर पर जैसे ही मारा तो ऊपर गोली चलने जैसे कुछ आवाज हुई। वहीं जैसे बाइक सवार अपराधी जाने लगा तो रविंद्र करीब दस कदम दौड़ कर रुपए वाला बैग को पीछे बैठे अपराधी से छिनने का प्रयास किया। जिसमें बैग का बेल्ट टूट गया और रुपए भरा भाग रविंद्र के हाथ में आ गया। वहीं घटना के क्रम में गोली की आवाज सुन बगल में शौच कर रहे स्थानीय मो शरीफ व अन्य लोग घायल रविंद्र को बचाने के लिए दौड़े। लोगों को आते देख अपराधी भागने में सफल रहा। वहीं रविंद्र ने बताया कि जब ये दो बाइक सवार अपराधी मेरे पास आया तो उससे पहले पेट्रोल पंप और घटना स्थल के बीच में एक बिना नंबर की काला लाल पल्सर बाइक जिसमें एक व्यक्ति सवार जो हेलमेट पहने हुए था। वह भी घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार अपराधियों के साथ भागा। बताया कि अपराधियों को भागते देख रविंद्र एवं अन्य लोगों ने हल्ला किया। उसके भागने के निशानदेह को देख बताया कि दोनों बाइक वाले अपराधी उफरेल गांव की ओर भागा है। वहीं घायल सीएसपी संचालक रविंद्र को प्राथमिक इलाज के लिए रामनगर चौक स्थानीय डाॅक्टर के पास लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घायल रविंद्र को उनके परिजन सदर अस्पताल पूर्णिया ले गया। जहां उनका इलाज किया गया और इलाज के बाद जलालगढ़ थाना में अपना बयान दर्ज कराया। बयान दर्ज कराते हुए घटना की जानकारी दी और अपराधी को चेहरे से पहचानने की बात पुलिस को बताई। वहीं थानाध्यक्ष जमील अख्तर घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: