पूर्णिया : डगरुआ प्रखंड क्षेत्र के दर्जन भर मदरसों में मदरसा बोर्ड की वस्तानियां (आठवीं कक्षा) की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली जा रही है। परीक्षा के चौथा दिन मंगलवार को प्रथम पाली में फारसी, पर्सियन एवं द्वितीय पाली में समाज अध्ययन की परीक्षा ली गई। ज्ञात हो कि बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित वस्तानियां कक्षा आठवीं की परीक्षा दो पालियों में 30 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक ली जा रही है। इस दौरान मदरसा सिराजुल उलूम मजिदया पतरिंगा मदरसा संख्या 1103 में 100 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें कुल 26 छात्र एवं 74 छात्राओं की हेड मौलवी मोहसिन रिजवी के नेतृत्व में परीक्षा ली गई। वहीं मदरसा इस्लामियां तनजिमिया कन्हरिया मदरसा संख्या 742 में कुल 80 बच्चों का हेड मौलवी अबुल कासिम के नेतृत्व में परीक्षा ली जा रही है। वहीं मदरसा अजहरुल उलूम अच्छेपुर मदरसा संख्या 108 में प्रधान अब्दुर रउफ के द्वारा कुल 23 बच्चों की परीक्षा की ली जा रही है। वहीं मदरसा इस्लामिया रहमानिया में 15 बच्चों ने परीक्षा दी। वहीं दारूल उलूम कादरिया मिसबाहुल बनात मदरसा संख्या 2759 में 21 बच्चों का परीक्षा ली जा रही है। वहीं सबसे ज्यादा मदरसा जामिया सिद्दीकीया डगरुआ मदरसा संख्या 968 केंद्र संख्या संख्या 122 में कुल 465 बच्चों में 464 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 310 छात्राए एवं 154 छात्र ने शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त परीक्षा दी। प्रधानाध्यापक मुुफ्ती शफिकुर रहमान ने कहा कि हमारे मदरसे में 464 बच्चों का शांतिपूर्वक कदाचार मुक्त वस्तानियां की परीक्षा दो पालियों में 30 मार्च से ली जा रही है। जो 4 अप्रैल को संपन्न होगी। वहीं कुछ छोटे मदरसों में व्यवस्था के अभाव में फर्श पर बैठकर बच्चों ने परीक्षा दी। इस दौरान शिक्षक मुजाहिदुल इस्लाम, नदवी, मुफ्ती खालिद हबीब मास्टर, मुजाहिदुल अजीज, मौलाना आरिफ हुसैन, इनायत रसूल, मास्टर मोहसिन, मास्टर हसीब, हाफिज सज्जाद हुसैन, मो रिजवान आलम परीक्षा केंद्र पर मौजूद थे।
बुधवार, 3 अप्रैल 2019
पूर्णिया : फर्श पर बैठकर दो पालियों में वस्तानियां की परीक्षा दे रहे बच्चे
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें