साथ मे अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे भी मौजूद
अरुण कुमार (आर्यावर्त) विहिप अंतरराष्ट्रीय महामंत्री माननीय मिलिन्द परांडे जी पूर्णिया जाते वक्त एक घण्टा का समय बरौनी में जप कार्यक्रम में दिए।ज्ञात हो कि पूजनीय सन्तों ने प्रयाग कुम्भ में धर्मसंसद मे आदेश दिया था कि श्रीरामजन्मभूमि पर भव्यमन्दिर निर्माण हेतु हिन्दू नववर्ष के दिन सुबह 6 से साढ़े 7 तक श्रीराम जय राम जयजयराम का 13माला का जप हो। मिलिन्द परांडे ने कहा कि हिन्दू समाज ने 76से ज्यादा युद्धों में लाखों बलिदान दिया।विश्व हिंदू परिषद के हाथ में ये आंदोलन 80 के दशक में आया।विहप चुनाव तक इस आंदोलन को स्थगित की है,परन्तु मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को मिटाने हेतु देशभर में 100 करोड़ हिन्दू समाज आज जपकर मंदिर निर्माण की बाधाओं को खत्म करने के लिए प्रार्थना करेगा।प्रांत अध्यक्ष कृष्णदेव झा और बजरंगदल प्रदेश सह संयोजक शुभम भारद्वाज ने बताया कि बेगूसराय ज़िले के 22 स्थानों पर जप का कार्यक्रम किया गया। तेघड़ा प्रखण्ड संयोजक रौशन व मनीष ने बताया कि 7अप्रैल को बजरंगदल प्रदेश बैठक बेगूसराय में आयोजित है,जिसमे 2 घण्टे का समय अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिन्द परांडे स्वयं देंगे।इस बैठक में 31 जिले से दो दो बजरंगी भाग लेंगे। केशव राजू और वीरेंद्र विमल ने सबों को मतदान जरूर करने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम में प्रान्त अध्यक्ष श्री कृष्णदेव झा ,क्षेत्र संगठन मंत्री श्री केशव राजू,क्षेत्रमंत्री श्री विमल,प्रांत सह मंत्री श्री अमित,तेघड़ा प्रखण्ड संयोजक रौशन मिश्रा,भाई मनीष,के अलावा दर्जनों लोगों ने मिलिन्द परांडे के साथ 13 माला जप किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें