विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 अप्रैल 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अप्रैल

मानक रेट लिस्ट पर विचार विमर्श

vidisha newsलोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा एवं 05 सागर के रिटर्निंग आफीसर से प्राप्त मानक रेट लिस्ट के आधार पर विदिशा जिले की विधानसभा क्षेत्रों हेतु अंतिम मानक रेट लिस्ट निर्धारण करने के लिए राजनैतिक दलों की बैठक आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में आहूत की गई थी।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने राजनैतिक दलो के पदाधिकरियों को अवगत कराया कि संसदीय क्षेत्र सागर एवं विदिशा के लिए निर्धारित रेटो का अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रभावशील रहें। इस हेतु संसदीय क्षेत्र की दरें निर्धारित की जा रही है। इस दौरान सदस्यों के द्वारा जो आपत्तियां दर्ज की गई है उनका निराकरण समय सीमा में करने के उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अनुमोदन उपरांत विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं में प्रभावशील मान्य की जाएगी।

अपर कलेक्टर द्वारा उपार्जन कार्यो का जायजा

vidisha news
अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने आज लटेरी अनुविभाग क्षेत्र में उपार्जन कार्यो का जायजा लिया। अपर कलेक्टर के द्वारा आहूत की गई बैठक में एसडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह के अलावा उपार्जन कार्यो को क्रियान्वित करने वाले अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी मौजूद थे।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर जो-जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जानी है उनकी पूर्ति उपार्जन कार्य शुभांरभ के पहले पूर्ण की जाएं। उन्होंने ऐसे केन्द्र जो अब तक शुरू नही हुए है उन केन्द्रों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रतिशीघ्र संचालन कराने के निर्देश एसडीएम को दिए। अपर कलेक्टर ने कहा कि ऐसे केन्द्र जो अब तक शुरू नही हुए है और उन केन्द्रो के लिए अधिकृत ऐजेन्सी के द्वारा समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु क्या-क्या प्रबंध सुनिश्चित किए गए है कि रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने उपार्जन के उपरांत भण्डारित गेहूं, चना के परिवहन हेतु किए गए प्रबंधो का भी जायजा लिया वही उपार्जन केन्द्र का भ्रमण कर समर्थन मूल्य पर क्रय किए जा रहे गेहूं को देखा और किसानो के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओ की जानकारी ली।

7 अप्रैल तक लिए जायेंगे डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनवाने हेतु आवेदन

 लोकसभा निर्वाचन 2019 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा अवधि बढाई गई है जिसके अनुसार अब 7 अप्रैल 2019 तक डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने का आवेदन स्वीकार किये जाएंगे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के ऐसे सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है जिन्होंने 1995-96 में ईपिक कार्ड जारी किए गए थे और वे जीर्ण-शीर्ण हो गए है अथवा वे अपने पुराने ब्लेक एण्ड व्हाईट मतदाता परिचय पत्र, कटे-फटे मतदाता परिचय पत्र एवं गुमे हुये मतदाता परिचय पत्रों को पुनः डुप्लीकेट बनवाने हेतु अपना आवेदन पत्र प्रारूप 02 में संबंधित बीएलओ के पास 7 अप्रैल 2019 तक अनिवार्य रूप से जमा करायें। उक्त अवधि में प्राप्त आवेदनों के डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र निःशुल्क तैयार कर प्रदाय किए जाएंगे।

मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रशिक्षित हुए


vidisha news
लोक सभा आम निर्वाचन  2019 के दौरान जिले में नियुक्त मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक के लिए संयुक्त रूप से जिले के विकासखण्ड स्तरों पर विधानसभावार प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे है।  अपर कलेक्टर एवं मतदान दल प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने आज लटेरी में आयोजित ततसंबंधी प्रशिक्षण को सम्बोधित किया और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी उनके द्वारा इस दौरान विस्तारपूर्वक दी गई। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हम सबको बारीकी से अध्ययन कर उनका अक्षरशः क्रियान्वयन करना है।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान दलों को निष्पक्ष रहकर निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। आपने कहा कि हमारे आचरण से भी निष्पक्षता का आभाष होना चाहिए। निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं का अक्षरशः पालन करते हुए निर्विघ्न निर्वाचन संपन्न कराने की जवाबदारी मतदान दलों पर है। उन्होंने कहा कि आप सब इस विश्वास पर खरे उतरेगे।  लटेरी में पाॅलिटेक्निक काॅलेज के तीन कक्षो में दो पालियों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया था प्रत्येक पाली में 120-120 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र के मतदान क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति को अभिकर्ता नियुक्त किया जा सकता है। प्रारूप 10 में मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर नमूना हस्ताक्षर मिलान, घोषणा पत्र तथा हस्ताक्षर अभियान, प्रवेश पास दिया जाएगा। एक अभिकर्ता के दो राहत अभिकर्ता हो सकते है। किंतु मतदान केंद्र में एक वक्त में एक ही अभिकर्ता रह सकता है। निर्वाचक नामावाली मतदान केंद्र से बाहर नही ले जा सतके। तीन बजे के उपरांत अभिकर्ता नही बदले जा सकेगे तथा 4.30 बजे के उपरांत अभिकर्ता मतदान केंद्र से बाहर नही जा सकेगे। अभिकर्ता मूवमेंट सीट में प्रविष्टि की जाएगी। प्रातः काल ईव्हीएम मशीन एवं मतदान दल के साथ फोटोग्राफ लिया जाएगा। माकपोल के पहले निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति, मतदाता रजिस्टर 17 क एवं व्हीव्हीपैट का ड्राप बाक्स खाली होने संबंधित जानकारी अभिकर्ताओं को दी जाएगी।  माकपोल के समय बीयू तथा व्हीव्हीपैट को मतदान प्रकोष्ठ मे रखकर एक मतदान अधिकारी एजेंट की उपस्थिति में माकपोल संपन्न कराने, सीयू को प्रकोष्ठ के बाहर मतदान अधिकारी क्रमांक तीन के पास रखा जाएगा तथा उसके द्वारा बैलेट इशु किया जाएगा। यदि एजेंट माकपोल के समय 15 मिनट इंतजार के बाद नही उपस्थित होते है तो मतदान अधिकारियो की उपस्थिति में माकपोल करके मतदान प्रारंभ कर दिया जाएगा। क्लियर बटन दबाकर देखना होगा कि कंट्रोल यूनिट में वोट की संख्या शून्य है तो बैलेट इशु कर माकपोल प्रारंभ करना होगा। यदि क्लियर बटन दबाने पर कंट्रोल यूनिट में इनबैलिड दिखाई दे तो सीआरसी प्रक्रिया करने के उपरांत माकपोल प्रारंभ करना है। न्यूनतम 50 वोट डालना अनिवार्य है।  जिसमें नोटा सहित प्रत्येक अभ्यर्थी को बराबर मत होने चाहिए। माकपोल पूर्ण होने पर क्लोज बटन दबाना होगा। इसके बाद रिजल्ट देखकर व्हीव्हीपैट से निकाली गई पर्चियो एवं सीयू में प्रदर्शित रिजल्ट का मिलान करते हुए माकपोल का परिणाम प्रदर्शित करना होगा फिर क्लियर कर सीयू का स्विच आफ करना चाहिए। समस्त स्लिप व्हीव्हीपैट से निकालकर चेक करने के पश्चात स्टाम्प लगाकर काले लिफाफे में रखते हुए सील करना होगा। प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह के अलावा मास्टर टेªनर्स और अन्य के द्वारा किया गया है। 
  
मुद्रण एवं प्रकाशनों की बैठक पांच को

लोक सभा आम निर्वाचन  2019 के तहत पेपर निर्वाचन पम्पलेटो एवं पोस्टरों के मुद्रण एवं प्रकाशन कार्यो को सम्पादन करने वालो के लिए निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा निर्देशो से अवगत कराने के उद्वेश्य से एक बैठक पांच अपै्रल को आयोजित की गई है। जिला कलेक्टेªट सभाकक्ष कम्पोजिट भवन ईदगाह चैराहा में यह बैठक सायं चार बजे से शुरू होगी।
  
मेडीकल बोर्ड के समक्ष अनुपस्थितों के संबंध में अधिकारियों से अभिमत मंागा गया

अपर कलेक्टर एवं मतदान दल गठन के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु नियुक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा अस्वस्थता संबंधी दस्तावेंजो के परीक्षण हेतु मेडीकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होेने हेतु संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को नियत तिथि की सूचनाएं सम्प्रेक्षण कराई गई थी। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि नियत तिथि को 17 अधिकारी, कर्मचारी परीक्षण हेतु मेडीकल बोर्ड के समक्ष अनुपस्थित रहे है। उपरोक्त अधिकारियों, कर्मचारियों के  संबंध में उनके विभागीय जिलाधिकारी से अभिमत चाहा गया है कि अमूक अधिकारी, कर्मचारी गंभीर रूप से बीमार है अथवा नही जिससे इनकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लगाई जाना है अथवा नही निर्णय लिया जा सकें। विपरीत परिस्थितियां परलिक्षित होेने पर विभाग के जिलाधिकारी को भी उत्तरदायी माना जाएगा और संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के साथ-साथ विभाग के जिलाधिकारी के विरूद्व निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। गंभीर बीमारी वाले अधिकारी, कर्मचारी की सूची जो परीक्षण हेतु मेडीकल बोर्ड के समक्ष अनुपस्थित रहे है उनमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरभजन ंिसह रघुवंशी, भृत्य द्वय श्री बाबूलाल मालवीय और वीर सिंह यादव,  सहायक श्री प्रेमनारायण मालवीय, सहायक राजस्व निरीक्षण श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, सहायक अध्यापक श्री नरेन्द्र खटीक, प्राध्यापक श्री आनंद कुमार चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक श्री कमलेश सोनी, अध्यापक श्री हरमन लकड़ा और श्री मेहताब सिंह निगवाल, सहायक शिक्षक श्री रणवीर सिंह जाट, श्री जगमोहन सिंह, श्री शिखर चंद जैन, श्री राजेन्द्र कुमार निगम, तथा सहायक अध्यापक श्री हरीओम चतुर्वेदी, श्री शंकर सिंह मैना तथा संदेश वाहक श्री दशरथ सिंह लोधी शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: