मूल भूत सुविधाओं के अभाव में आम नागरिक परेशान हैं - भार्गव
विदिशाः- आज लगातार सातवें दिन विधायक शशांक भार्गव ने करैयाखेड़ा रोड से लगी हुई बस्तियों में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों के साथ गली नंबर 1,2,3,4,5 में आम नागरिकों के दरवाजे पर पहॅुंचकर मूल भूत सुविधाओं एवं क्षेत्र की अन्य समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की, उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद विदिशा की अनदेखी के चलते इस क्षेत्र के नागरिकों को नगर पालिका की ओर से दी जाने वाली मूल भूत सुविधाओं के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, नगर पालिका विदिशा को चाहिये कि इस क्षेत्र में जिन गलियों में पेयजल की सप्लाई कम दबाव से हो रही है, उन गलियों में पेयजल वितरण व्यवस्था हेतु सुधार कार्य यथाशीघ्र हो साथ ही वर्षा काल प्रारंभ होने से पूर्व खुदी पड़ी सड़कों का निर्माण कार्य यथाशीघ्र किया जाये, भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुये पेयजल सुविधा एवं प्रतिदिन सफाई कार्य हेतु आवश्यक उपाय निरंतर किए जाये प्रतिदिन पेयजल सप्लाई एवं सफाई व्यवस्था की समीक्षा की जाये बिगड़े पडे हैडपंपों को सुधारे जाने का कार्य भी तत्काल हो जिससे पेयजल की समस्या का सामना नगरवासियों को ना करना पड़े इस संबंध में नगर पालिका विदिशा को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महेन्द्र यादव, वीरेन्द्र पीतलिया, मनोज कपूर, सुरेन्द्र भदौरिया, अजय कटारे, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, रामस्वरूप शर्मा, डाॅ शैलेन्द्र कटारिया, बृजेन्द्र वर्मा, भूपेन्द्र रघुवंशी, दशरथ सेन, बसीम खान, डालचंद साहू, गोविन्द भार्गव, अविनाश स्नेहा, माद्योसिंह अहिरवार, दिनेश मालवीय, राम कुशवाह, गुलशन मोढ, देवेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र राजपूत, मनोज कुशवाह, लालू लोधी, दयाशंकर अहिरवार, कमलेश प्रजापति, राजू पंथी, मनोज जाटव, राजू चिडार, मनोज साहू, राजकुमार डिडोत, दिनेश मालवीय, योगेश सेन, दशरथ सेन, देवेन्द्र शर्मा, पर्वत गौड, सोमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 15.04.19 को करैया खेडा रोड हनुमान मंदिर से गली नं. 6,7,8,9 में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें