पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खुट्टी धुनैली स्थिति प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई श्रीनगर के द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जीविका दीदी के द्वारा 3 किमी तक रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान श्रीनगर प्रखंड के को-ऑपरेटिव बाजार टोला, श्रीनगर चौक और गैस गोदाम तक पैदल चलकर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वोट देने जाना है और चुनाव का पर्व मनाना है...। साथ ही विभिन्न नारा और होल्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वहीं जीविका दीदी ने कहा कि नर हो या नारी मतदान हो सबकी जिम्मेदारी...निर्भय होकर मतदान करेंगे देश का हम सम्मान करेंगे, अंकल आंटी मान जाओ, वोट दोगे कसम खाओ, देश तरक्की तभी करेगा जब हर वोटर वोट करेगा...। रैली के दौरान जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को सभी मतदाता अपने अपने नजदीकी बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें। मतदान के दिन हम सभी काम छोड़ कर मत का प्रयोग अवश्य करें और मतदान को हम एक त्योहार का रूप दें। इस दौरान सीसी पूजा कुमारी ने बताया कि मतदान के दिन सब काम को छोड़कर सबसे पहले मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है। इस अवसर पर उपस्थित प्रीति कुमारी ने भी सभी लोगों को मताधिकार के बारे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सभी मतदाता अपने अपने मताधिकार और महत्व को समझे। क्योंकि मतदान करना हमारा मौलिक अधिकार है। खासकर वैसे लोग या युवा जो 18 वर्ष के हो चुके हैं वे अपने मताधिकार को समझें और मतदान अवश्य करें। इस दौरान रेणू कुमारी, रिजवाना, रजिया, अरूण कुमार, सुकेश कुमार सहित 200 की संख्या में जीविका दीदी रैली में शामिल हुई।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2019
पूर्णिया : वोट देने जाना है और चुनाव का पर्व मनाना है...
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें