पटना 10 अप्रैल, बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में से प्रथम चरण में उग्रवाद से सर्वाधिक प्रभावित चार सीटों पर कल शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के तहत जमीन से लेकर आसमान तक नजर रखी जाएगी। राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने आज यहां संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता' को बताया कि पहले चरण के लिए औरंगाबाद, गया (सुरक्षित), नवादा और जमुई (सुरक्षित) लोकसभा सीटों के साथ ही नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए कल सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू होगा। मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कल जिन क्षेत्रों में मतदान होना है उन इलाकों में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। श्री पांडे ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। इस बीच राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के दौरान वायु सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए निगरानी की जाएगी। किसी तरह की गड़बड़ी होने नहीं दी जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। आसमान से लेकर जमीन तक चप्पे-चप्पे पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी।
बुधवार, 10 अप्रैल 2019
बिहार : चालीस लोकसभा सीटों में से प्रथम चरण चुनाव तैयारी पूरी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें