मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कान्ता राव ने निर्देश दिये कि मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद केवल वीवीपेट मशीन की बैटरी अनिवार्य रूप से पीठासीन अधिकारी द्वारा निकाली जाये। इस दौरान पीठासीन अधिकारी अभ्यर्थियों के एजेन्टों से हस्ताक्षर अवश्य लें। मशीनों के परिवहन के दौरान परिवहन वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाने के लिये आयोग द्वारा टेण्डर फायनल कर दिये गये हैं। शीघ्र ही जीपीएस सिस्टम जिलों को उपलब्ध कराया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार ‘बीएलओ को जानिये’ के पोस्टर तथा मतदान दिवस के दिन समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिये पोस्टर लगाये जायेंगे, इसलिये अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर 2 गुणा 3 साइज में पोस्टर छपवा कर लगवाना सुनिश्चित करें। बूथ लेवल आफिसर जमीनी स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व होता है, सामान्यत: एक बीएलओ एक मतदान केन्द्र क्षेत्र के लिये उत्तरदायी होता है। पोस्टर बीएलओ की भूमिका और उसका उत्तरदायित्व क्या-क्या है, से सम्बन्धित रहेगा। बूथ लेवल आफिसर का पता लगाने के तरीके सम्बन्धी जानकारी पोस्टर में उपलब्ध रहेगी। सोशल मीडिया, आदर्श मतदान केन्द्र, पीडब्लयूडी, स्वीप, मॉकपोल, सुविधा एप, सिंबाल, पेडन्यूज, सीसीटीवी वेब कास्टिंग आदि के सम्बन्ध में विस्तार से दिशा-निर्देश दिये गये।
रविवार, 14 अप्रैल 2019
वीवीपेट की बैटरी मतदान की समाप्ति के बाद अनिवार्य, रूप से निकाली जाये - CEC
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें