सागर, 05 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने 'एक्टिंग पीएम' को कुर्सी पर बैठाकर 'राजकुमार' को प्रशिक्षण देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इन कोशिशों के फेर में देश के 10 साल बर्बाद हो गए। श्री मोदी ने आज मध्यप्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के नामदारों ने अपने वंश के फायदे के लिए देश की कई पीढियों के साथ अन्याय किया। देश ने उन्हें जो समय दिया, उसका उपयोग नामदारों ने भ्रष्टाचार और काले धन भंडार में किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2004 में 'पीएम इन वेटिंग' के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक देश में 'एक्टिंग पीएम' थोप दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह क्रिकेट में दिन का खेल खत्म होते समय आखिरी खिलाड़ी के तौर पर नाइट वाचमैन को भेजते हैं, वैसे ही कांग्रेस ने भी किया। साल 2004 में उन्हें अचानक मौका मिला, उस समय 'राजकुमार' के देश संभालने की स्थिति नहीं थी। किसी को 'राजकुमार' पर भरोसा भी नहीं था, इसलिए परिवार के वफादार वॉचमैन को बैठाने की योजना बनी। उन्होंने सोचा राजकुमार आज सीखेगा, कल सीखेगा। 'राजकुमार' को भरपूर ट्रेनिंग देने की कोशिश की, लेकिन सब कुछ बेकार हो गया। पर इस कोशिश में देश के 10 साल बर्बाद हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक पूरे दशक को कांग्रेस ने व्यर्थ गंवा दिया। साल 2004 में अटल बिहारी सरकार ने आठ फीसदी विकास दर कांग्रेस को सौंपी थी। बदले में कांग्रेस ने 2014 में भाजपा सरकार को पांच फीसदी विकास दर और औसत 10 फीसदी महंगाई दर सौंपी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति से बाहर निकालने के लिए देश ने 2014 में एक मजबूत सरकार बनाई, जिसका परिणाम सबके सामने है।
सोमवार, 6 मई 2019
Home
चुनाव
देश
मध्य प्रदेश
राजनीति
'राजकुमार' को ट्रेनिंग देने के फेर में बर्बाद हुए देश के 10 साल : मोदी
'राजकुमार' को ट्रेनिंग देने के फेर में बर्बाद हुए देश के 10 साल : मोदी
Tags
# चुनाव
# देश
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
चुनाव,
देश,
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें