ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11जून2019
अरुण कुमार (आर्यावर्त) प्राप्त सूत्रों से जानकारी के आलोक में,पटना उच्च न्यायालय से पर्सनल असिस्टेंट के 131 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्नातक पास जिनके पास इंग्लिश शॉर्टहैंड एवं इंग्लिश टाइपिंग का प्रमाणपत्र, कम से कम 6 माह का कंप्यूटर अप्लिकेशन में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट हो,वे कोर्ट की वेबसाइट पर लॉग इन कर 11जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।सामान्य/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 700,एससी/एसटी के लिए 350 एवं दिव्यांग के लिए 175 रुपये शुल्क देय होगा।भुगतान ऑनलाइन करना होगा।उम्मीदवार की आयु विज्ञापन तिथि तक 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है।इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य माने जाएंगे जिन्होंने इंग्लिश में स्नातक या इंग्लिश से पीजी की हो परंतु इनके लिए इंटर स्तर पर इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। साथ ही, न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश शॉर्टहैंड-टाइपिंग टेस्ट एवं न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट की जानकारी होना अनिवार्य होगा।अभ्यर्थियों के पास अगर लॉ की भी डिग्री है तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें