पटना, 11 मई, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में रोडशो किया जहां की पटना साहिब सीट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का सीधा मुकाबला शत्रुघ्न सिन्हा से है। रोड शो नगर के कदमकुआं इलाके से शाम करीब साढ़े छह बजे शुरू हुआ जो सिन्हा के पैतृक आवास से कुछ ही दूर स्थित है। सिन्हा ने पिछले महीने भाजपा छोड़ दी थी। गले में भगवा ‘अंगवस्त्रम’ डाले खुले वाहन में शाह के साथ प्रसाद के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी भी थे। वे भीड़ की तरफ हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ रहे थे जिसने भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए। राज्य भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय शाह के पीछे हाथ में माइक लिए हुए खड़े थे। नेतागण लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर कर रहे थे और वाहन पर चारों तरफ से लोग फूल बरसा रहे थे। लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े थे और उनमें से कई के हाथों में भाजपा का झंडा था।
रविवार, 12 मई 2019
बिहार : अमित शाह ने पटना में रोड शो किया
Tags
# चुनाव
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें