राम विलास ही होंगे केन्द्र में मंत्री,चिराग नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मई 2019

राम विलास ही होंगे केन्द्र में मंत्री,चिराग नहीं

am-vilas-paswan-not-chirag-is-ljp-s-choice-for-ministerial-berth
नयी दिल्ली 28 मई , केन्द्र की नयी सरकार में श्री राम विलास पासवान ही लोक जनशक्ति पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे । लोजपा संसदीय बोर्ड की आज यहां हुयी बैठक में सर्वसम्मति ये यह निर्णय लिया गया । बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद और पार्टी संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित थे । संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बताया कि पार्टी इस निर्णय से जल्दी ही मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अवगत करायेगी । श्री राम विलास पासवान ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था और उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाये जाने को लेकर भाजपा से सहमति बनी है । बिहार के जमुई से फिर से सांसद चुने गए श्री चिराग पासवान ने कहा कि वह मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे और 2020 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। श्री पासवान ने बताया कि वर्ष 2014 में भी भाजपा की ओर से उन्हें मंत्री पद का प्रस्ताव मिला था लेकिन उस समय उनमें अनुभव की कमी थी । बैठक में श्री चिराग पासवान को लोकसभा में लोजपा का नेता , चौधरी महमूद अली कैसर को उप नेता तथा श्री राम चन्द्र पासवान को मुख्य सचेतक नियुक्त करने का निर्णय लिया गया । श्रीमती वीणा देवी और श्री चंदन सिंह संसदीय दल के सचिव होंगे । ये सभी बिहार से लोकसभा के लिए चुने गये हैं । पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की भारी जीत के लिए श्री मोदी , श्री शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी ।

कोई टिप्पणी नहीं: