नयी दिल्ली, 22 मई , लोकसभा चुनाव की मतणगना शुरू होने से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों पर सवालिया निशान लगाने के लिए विपक्ष को आड़े हाथ लिया और उस पर जनादेश का ‘‘अपमान’’ करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष लोकसभा चुनाव में अपनी ‘‘संभावित हार’’ से बौखला गया है और इसीलिए वह भारतीय लोकतंत्र को ‘‘बदनाम’’ कर रहा है। विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा करते हुए शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि विपक्ष ने छठे चरण का मतदान पूरा होने के बाद ईवीएम के खिलाफ आवाज उठाना शुरू किया और एग्जिट पोल के बाद अपने इस अभियान को और तेज कर दिया क्योंकि एग्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाले राजग के लिए आसानी से जीत हासिल करने की संभावना जतायी गयी थी। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया,‘‘आप एग्जिट पोल के आधार पर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल कैसे उठा सकते हैं ।’’ शाह ने कहा, ‘‘ ईवीएम का विरोध देश की जनता के जनादेश का अनादर है। हार से बौखलाई यह 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा कर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रही हैं। ’’ गौरतलब है कि शाह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम एवं वीवीपैट के मुद्दे पर कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस सहित 22 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को चुनाव आयोग का रुख किया और उससे यह आग्रह किया कि मतगणना से पहले बिना क्रम के मतदान केंद्रों पर वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए। निर्वाचन आयोग ने विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया था और मतों की गणना बृहस्पतिवार को होगी। ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों की आशंकाओं को निर्मूल बताते हुए शाह ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे प्रश्न सिर्फ भ्रान्ति फैलाने का प्रयास है और इससे प्रभावित हुए बिना सभी को प्रजातांत्रिक संस्थानों को और मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए। शाह ने अपने ट्वीट में उपेन्द्र कुशवाहा जैसे कुछ विपक्षी नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ विपक्षी दल चुनाव परिणाम अनुकूल न आने पर ‘हथियार उठाने’ और “खून की नदिया बहाने“ जैसे आपत्तिजनक बयान दे रहे है।विपक्ष बताये कि ऐसे हिंसात्मक और अलोकतांत्रिक बयान के द्वारा वह किसे चुनौती दे रहा है? बिहार में विपक्ष ने बुधवार को आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ राजग के पक्ष में चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के प्रयास किए जा रहे हैं । विपक्ष ने इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि ऐसा हुआ तो ‘‘सड़कों पर खून बहेगा।’’ शाह ने कहा कि वह इन सभी पार्टियों से कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने वाली इन अधिकांश विपक्षी पार्टियों ने कभी न कभी ईवीएम द्वारा चुनावों में विजय प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष को ईवीएम पर विश्वास नहीं है तो इन दलों ने चुनाव जीतने पर सत्ता क्यों संभाली ? भाजपा अध्यक्ष ने पूछा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने तीन से ज्यादा जनहित याचिकाओं का संज्ञान लेने के बाद चुनावी प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप दिया है जिसमें की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के एक विधानसभा क्षेत्र में, किन्हीं पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम के मतों से मिलान करने का आदेश है। तो क्या आप लोग सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे है ? उन्होंने पूछा कि मतगणना के सिर्फ दो दिन पूर्व 22 विपक्षी दलों द्वारा चुनावी प्रक्रिया में परिवर्तन की मांग पूर्णतः असंवैधानिक है क्योंकि इस तरह का कोई भी निर्णय सभी दलों की सर्वसम्मति के बिना सम्भव नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी के विषय पर चुनाव आयोग ने सार्वजनिक रूप से चुनौती देकर इसके प्रदर्शन का आमंत्रण दिया था। परन्तु उस चुनौती को किसी भी विपक्षी दल ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद चुनाव आयोग ने ईपीएम को वीवीपैट से जोड़ कर चुनावी प्रक्रिया को और पारदर्शी किया। उन्होंने कहा कि वीवीपैट प्रक्रिया के आने के बाद मतदाता मत देने के बाद देख सकता है कि उसका मत किस पार्टी को रजिस्टर हुआ। प्रक्रिया के इतने पारदर्शी होने के बाद इस पर प्रश्न उठाना कितना उचित है ?
बुधवार, 22 मई 2019
अपनी संभावित हार से बौखला गया है विपक्ष : अमित शाह
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें