पटना (आर्यावर्त संवाददाता) 08 मई। राजधानी पटना के टेम्पों चालकों का है यह दर्द। उनसे निर्धारित पार्किग शुल्क से भी अधिक दर वसूला जा रहा है। असंगठित टेम्पों चालक मजबूरी में अधिक राशि देने को बाध्य हैं। दीघा-बेली रोड रूट पर टेम्पों चालक अनिल कुमार गिरि, रामानुज कुमार, सुजीत कुमार आदि ने कहा कि रंगबाज सक्रिय हैं। सबसे अधिक 100 रू. रंगबाज सोनपुर-दीघा टेम्पों स्टैंड से वसूलते हैं। किसी तरह की नागरिक सुविधा नहीं है। केवल रोड किनारे टेम्पों को ठहराव और नम्बर निर्धारित कर देते हैं। दीघा-सोनपुर टेम्पों ठहराव सड़क पर ही है। 30 रू.रंगदारी रंगबाज लेते हैं. यह ठहराव क्षेत्र नगर परिषद दानापुर निजामत में है। दीघा -बेली रोड टेम्पों ठहराव करने पर 30 रू.रंगदारी लेते हैं। दानापुर बस पड़ाव पर 30 रू.निर्धारित है। 20 रू.टेण्डर वाले और 10 रू.रंगदार की झोली में जाता है।गांधी मैदान में 10 रू.दिनभर के लिया जाता है। आगे बताया कि दानापुर रेलवे स्टेशन में दिनभर आवाजाही करने की स्वीकृति में 45 रू.लेते हैं। 20 रू.की प्राप्ति टिकट देते हैं।25 रू.रंगदार की जेब में चली जाती है। पाटलिपुत रेलवे स्टेशन पर जितनी बार आएंगे तो उतनी बार 35 रू.राशि देनी होगी। 30 रू.की टिकट देते हैं।शेष 10 रू.रंगबाज की पॉकेट में। पटना रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक बार 20 रू.बटोरा जाता और उतने ही की टिकट दी जाती है। हवाई अड्डा पटना में हरेक बार 15 रू.लगता है। टेम्पों चालक पार्किग शुल्क देने से बचने का उपाय खोज लिया है। जहां पर हर बार जाने से पार्किग शुल्क देना पड़ता है वहां पर टेम्पों चालक नहीं जाते हैं।दूर ही सवारी को उतार देते हैं। ऐसा करने से यात्री परेशान हो जाते हैं।
बुधवार, 8 मई 2019
बिहार : निर्धारित पार्किग शुल्क से अधिक वसूलते हैं राशि
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें