--कोई वोटर छूटे नहीं और कोई वोटर छूटे नहीं को सफल बनाते नीतू सिंह--मोटर साइकिल पर सवार होकर पदाधिकारी कर रहे हैं मतदाता जागरूकता
बेतिया (आर्यावर्त संवाददाता) ,8 मई। पश्चिचम चम्पारण के पदाधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं। मोटर साइकिल पर सवार होकर अधिकारी कर रहे हैं मतदाता जागरूकता। आज पुलिस लाइन बेतिया से मोटर साइकिल रैली को उप विकास आयुक्त रविन्द्रनाथ प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पुलिस लाइन से निकलकर सर्किट हाउस, मुहर्रम चौक, तीन लालटेन, सोआ बाबू चौक, नगर भवन होते हुए महाराज स्टेडियम बेतिया में पहुँचा। जहां पर उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष स्वीप कार्यक्रम रविन्द्र प्रसाद सिंह, नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम आशीष बरियार, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक संजीव कुमार ने सभी मोटर साइकिल रैली में शामिल प्रतिभागियों को 12 मई को मतदान करने और अन्य मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित करते हुए संबोधित किये। रैली में अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी भी उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता मोटरसाइकिल रैली में उप विकास आयुक्त सह अध्यक्ष स्वीप कार्यक्रम रविन्द्र प्रसाद सिंह, नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम आशीष बरियार, अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें