दुर्ग, 24 मई , छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भारतीय इस्पात प्राधिकरण के भिलाई इस्पात संयंत्र में आग लग गई। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने आज एक बयान जारी कर बताया कि आज सुबह साढ़े आठ बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के टार डिस्टिलेशन यूनिट में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया तथा संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सहित उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। बयान में बताया गया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन सेवाएं विभाग की लगभग 10 गाड़ियों, 50 अग्निशमन कर्मियों और अधिकारियों ने लगभग 11.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया था। आग लगने की सूचना मिलने के बाद एनएसपीसीएल से एक वाहन और रायपुर व दुर्ग नगर निगम से दो- दो वाहन भी पहुंच गए थे। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि प्रबंधन ने इस अग्निदुर्घटना की जांच के लिए संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करने का आदेश जारी किया है। यह समिति अग्नि दुर्घटना के कारणों और होने वाली क्षति का आकलन करेगी।
शुक्रवार, 24 मई 2019
भिलाई इस्पात संयत्र में आग, कोई हताहत नहीं
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें