देश-विदेश-प्रदेश मोदीमय होने के उपलक्ष्य में
पटना,24 मई। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं राजन क्लेमेंट साह। विपरित परिस्थिति में बीजेपी के साथ हैं। प्रदेश मंत्री को चारों तरफ से दबाव है कि कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन क्यों थामा है। चारों तरफ के दबाव होने के बावजूद भी प्रदेश मंत्री जमकर बीजेपी के साथ हैं।उनका कहना है कि सबका साथ सबका विकास करने वाले लोकप्रिय नेता और पीएम नरेन्द्र दामोदर मोदी के साथ हैं। सबका साथ सबका विकास करने वाले को लेकर कोई भी कुर्बानी क्यों न देना पड़े, उसके लिए तैयार हैं। खैर, पटना साहिब के लोकप्रिय केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भाजपा के प्रचण्ड बहुमत प्राप्त होने के साथ देश-विदेश-प्रदेश मोदीमय होने के उपलक्ष्य में प्रदेश मंत्री ने अपने आवास पर पार्टी दिया। इस अवसर पर और जीत की खुशी में दीघा विधान सभा के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव चैरासिया जी, आरएसएस परिवार के नीरज गौतम जी, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष श्री तुफैल कादरी के साथ ईसाई समुदाय के युवा शैलेश अन्थोनी, नितेश आल्फ्रेड, रोहित, रितेश, नीरज, मनोज टूड्डू और अन्य ईसाई युवा नेताओं में श्री सुशील लोबो आदि शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें