पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : जिले के कसबा प्रखंड में सोमवार की संध्या मदारघाट के गोशाला के समीप लावारिस रूप में चार बम मिलने से सनसनी फैल गई है। कसबा पुलिस ने बम को डिफ्यूज के लिए जिला को सौंप दिया है। कसबा थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि बम बहुत पुराना है। ग्रामीण की सूचना पर सोमवार को बम को बरामद किया गया था। जिसे डिफ्यूज के लिए डिफ्यूज कार्यालय को समर्पित किया जाएगा। बता दें कि सोमवार शाम मदारघाट गोशाला के पास संध्या समय में अचानक बम विस्फ़ोट हो गया। गांव के बच्चे उस वक़्त गाय चराकर घर वापस आ रहे थे। आवाज सुनते ही गाय के झुंड घर के तरफ दौड़ा। पता चला कि कोशी छहर के पास एक गाय ने किसी चीज पर पैर रख दिया था। जिससे विस्फोट हुआ। मंगलवार की सुबह गोशाला के कुछ लोगों ने धमाके की जगह पर जा देखा तो एक सड़े हुए झोली में बम जैसा कुछ मिला। इसके अलावा चार ओर बम रखा था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कसबा पुलिस को दी। कसबा थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ गोशाला पहुंचे तथा झोली में रखे बम को बरामद कर थाना ले आया। बम के बारे में जब लोगों को सूचना मिली तो वे लोग भयभीत हो गए तथा अनेक तरह की डरावनी बातें करने लगे। वहीं कसबा थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से चार सड़े हुए बम बरामद की गई है। चारों बमों को डिफ्यूज के लिए डिफ्यूज ऑफिस भेजा जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर बम कहां और कैसे यहां पर आया।
बुधवार, 8 मई 2019
पूर्णिया : बम मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
Tags
# अपराध
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें