दुमका : कांग्रेस ने देश को 60 वर्ष व जेएमएम ने झारखण्ड को 14 वर्ष तक खूब लूटाः रघुवर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 मई 2019

दुमका : कांग्रेस ने देश को 60 वर्ष व जेएमएम ने झारखण्ड को 14 वर्ष तक खूब लूटाः रघुवर

congress-jmm-looted-jharkhand-raghuvar
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) संताल परगना में आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाले खुद तो अमीर होते गए किन्तु गरीबों को वे मौत के मुंह में छोड़ गए। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संथाल परगना के लोगों को ठगने व छलने का काम किया है। गरीब आदिवासियों के विकास के नाम पर झामुमों ने अब तक के अपने राजनैतिक कैरियर में मत पेटी व अपनी अर्थ पेटी भरने का ही काम किया। सीएनटी व एसपीटी एक्ट का घोर उल्लंघन कर व गरीब आदिवासियों को बहला कर झामुमों ने तकरीबन 500 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी। दुमका, शिकारीपाड़ा व रानेश्वर के अलग-अलग स्थानों पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। श्री दास ने कहा इस क्षेत्र के आदिवासियों ने जेएमएम को बहुत सम्मान दिया। अब आप संथाल के ही युवा भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन को चुनें। आपका एक एक वोट मोदी जी को जाएगा। यह चुनाव आम चुनाव नहीं है। यह देश की तकदीर का फैसला करेगा, देश की सुरक्षा का फैसला करेगा। श्री दास ने कहा कि हम जमीन नहीं छीनते, गरीबों को पक्का मकान देते हैं। जेएमएम प्रारंभ से ही दुष्प्रचार कर विकास से आपको दूर रखा।  वर्ष 2014 में भी आप से कहा गया था कि भाजपा की सरकार आएगी तो आप की जमीन छीन लेगी। साढ़े 4 साल के कार्यकाल में वर्तमान सरकार ने किसी की जमीन नहीं छीनी, बल्कि आपके कच्चे मकान को पक्का किया, उसमें बिजली पहुंचाई, शौचालय बनवाए। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लोग 2019 में भी यही दुष्प्रचार कर रहें हैं कि भाजपा आएगा तो जमीन लूट लेगा। ऐसा कर वे अपनी स्वार्थ की सिद्धि करते हैं। आपको उनके झांसे में नहीं आना है। जो कहते हैं भाजपा जमीन छीन लेगी, वे खुद गरीबों की जमीन अब तक छिनते रहे। काॅग्रेस पर तंज कसते हुए रघुवर दास ने कहा कि माँ बेटा तो हरियाणा में 5 हजार करोड की जमीन घोटाले के मामले में बेल पर हैं। ऐसे लोगों को डर है कि अगर मोदी आएगा तो कोई होटवार जेल तो कोई तिहाड़ जेल जाएगा। बस यही वजह है कि सभी भ्रष्टाचारियों ने एक होकर महागठबंधन बनाया। इनका नारा विकास नहीं, सिर्फ मोदी हटाओ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 मई के बाद और 15 जून 2019 तक राज्य के सभी प्रमंडलों के 22 लाख 76 हजार किसानों के बीच प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ मिलेगा। करीब 22 करोड़ रूपये का वितरण डीबीटी के माध्यम से किसानों के बीच होगा। श्री दास ने कहा कि वे  खुद सभी प्रमंडलों मे जाकर उक्त कार्य का शुभारंभ करेंगे ताकि बरसात से पूर्व अन्नदाता खेती हेतु आवश्यक संसाधन जुटा सकें। डबल इंजन की सरकार का यही फायदा है।

कोई टिप्पणी नहीं: