पटना 23 मई 2019। बिहार के वामदलों ने बेगूसराय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय पर भातरीय जनता पार्टी के द्धारा आज किये गये हमले की तीव्र निंदा की है और बेगूसराय सहित सभी जिलों में वामदलों के कार्यालयों और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग बिहार सरकार से की है। आज यहाँ जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के राज्य सचिव कुणाल तथा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा.) के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा है कि आज लोकसभा चुनावो के परिणाम सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के उग्र दल ने बेगूसराय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय पर बम और ईट पत्थर से दिन दहाड़े हमला कर दिया। इस हमले में कुछ लोग घायल भी हो गये। ज्ञातव्य है कि बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कन्हैया कुमार भी एक प्रत्याशी थे जिन्हे सभी वामदलों का समर्थन प्राप्त था। वाम नेताओ ने कहा है कि यह उग्र और हिंसक हमला एक राजनितिक हमला है। भारतीय जनता पार्टी हिंसा के सहारे विरोधी राजनीति को कुचलना चाहती है जो लोकतांत्रिक समाज के लिए अत्यंत खतरनाक है। वाम नेताओं ने आरोप लगाया है की भाजपा की उग्र और हिंसक राजनीति इससे ज्यादा बड़ा नंगा रूप और क्या हो सकता है वामदलों के नेताओ ने आशंका व्यक्त की है कि बेगूसराय सहित राज्य के अन्य जिलों में भी वामदलों के कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हिंसक हमले हो सकते है। क्योकि बेगूसराय की आज की घटना से यही पता चलता है कि चुनाव के जीत के नशे में भारतीय जनता पार्टी अपने विरोधियो को सबक सिखाने की साजिश कर रही है। इन वामदलों के नेताओं ने बिहार सरकार, खासकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि वामदलों सहित विपक्षी दलों के कार्यालयों एवं कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गारंटी करें।
गुरुवार, 23 मई 2019
बिहार : भाकपा ने भाजपा द्वारा बेगूसराय कार्यालय पर हमले की निंदा की
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें