पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर मधुबनी स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के रिकॉर्ड मतों से जीत का जश्न पर आतिशबाजी की तथा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिला कर बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने पूर्णिया लोकसभा के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को पूर्ण बहुमत का जनादेश दिया है। भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक एवं अनंत भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की जनता ने पहली बार जातिगत राजनीति को तोड़ते हुए विकास और सुशासन को जीत दिलाई है। यह विकास और राष्ट्रवाद की जीत है। मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश ने कहा कि यह जीत अभूतपूर्व है। देश ने धर्म और जाति भेद से उठकर नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास दिखाते हुए राष्ट्रवाद और विकास के लिए वोट किया। फिर एक बार मोदी सरकार और नए भारत के निर्माण का सपना साकार होगा। हर्ष व्यक्त करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रफुल्ल रंजन वर्मा, विजय खेमका, प्रदीप दास, राकेश कुमार, अनंत भारती, मृगेंद्र देव, राजीव रॉय, सुमित प्रकाश, विनोद यादव, अंगद मंडल, विनय सिन्हा, विजय सिंह, अनिल चौधरी, श्रीओम, भानु आदित्य, मनोज साह, राजेंद्र साह, बीपी पाटोदिया, शशांक शेखर उर्फ गुडडू, जगतलाल वैश्यंत्री, धीरज पराशर, सुनील भंसाली, राकेश साह, अर्चना साह, सूरज साह इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गुरुवार, 23 मई 2019
पूर्णिया : यह विकास और राष्ट्रवाद की जीत है : भाजपा
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें