मधुबनी : जिला पदाधिकारी के द्वारा स्टेडियम एवं जिम सेंटर का किया गया निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 मई 2019

मधुबनी : जिला पदाधिकारी के द्वारा स्टेडियम एवं जिम सेंटर का किया गया निरीक्षण

dm-madhubani-inspact-stadium
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शनिवार को मधुबनी शहर से सटे भौआड़ा के समीप स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया गया।  इस अवसर पर अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी, श्री आशुतोष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को स्टेडियम परिसर में मवेशियों के प्रवेश एवं अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही इस स्टेडियम के रख-रखाव हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी की अध्यक्षता में एक कमिटि के गठन का भी निदेश दिया गया। साथ ही जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी को जिला खेल कार्यालय को स्टेडियम में बने कार्यालय में शिफ्ट करने का निदेश दिया गया।तत्पश्चात जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा खादी भंडार कैंपस में बनाये जा रहे जिम सेंटर का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रधान सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार को जिले में खेल तथा युवाओं में स्वस्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य से झंझारपुर, जयगनर तथा मधुबनी जिला मुख्यालय में जिम केन्द्र की स्थापना को लेकर प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके आलोक में विभाग द्वारा झंझारपुर, जयनगर, एवं जिला मुख्यालय में दो जिम केन्द्र के लिए उपस्कर भेजा गया है। जिसमें झंझारपुर में 10 लाख रूपये की राशि का जिम से संबंधित उपस्कर भेजा गया। जिसको अनुमंडल कार्यालय,झंझारपुर में स्थापित किया गया। तथा जयनगर अंचल कार्यालय के समीप अंबेदकर पार्क में ओपेन जिम तथा अन्य जिम(15 लाख) से संबंधित उपस्कर उपलब्ध कराकर अधिष्ठापन भी करा दिया गया है।  इसके साथ ही जिला मुख्यालय में 10-10 लाख रूपये की राशि से जिला अतिथिगृह, मधुबनी तथा खादी भंडार परिसर में भी जिम केन्द्र शुरू करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा खादी ग्रामोद्योग, मधुबनी की सचिव से भवन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। जिसके आलोक में खादी भंडार कैंपस में जिम सेंटर शुरू करने के लिए साज-सज्जा एवं जिम उपस्कर अधिष्ठापन की कार्रवाई की जा रही है।   इसी क्रम में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शनिवार को जिम सेंटर के साज-सज्जा तथा उपस्करों के अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: