मतदान के दिन डीटीसी की बस सेवा सुबह चार बजे से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 मई 2019

मतदान के दिन डीटीसी की बस सेवा सुबह चार बजे से

dtc-bus-service-from-morning-4-o-clock-on-polling-day
नयी दिल्ली, 10 मई, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) 12 मई को राजधानी की सात सीटों पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 35 रूटों पर बस सेवा तड़के चार बजे शुरू करेगी। डीटीसी की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मी समय से गंतव्य पर पहुंच सके, इसे ध्यान में रखकर यह निर्णय किया गया है। निगम की यह सेवायें रूट संख्या 926 टिकरी बार्डर से पंजाबी बाग और पंजाबी बाग से टिकरी बार्डर, रूट संख्या 114 पर कुतुबगढ़ से आजादपुर और आजादपुर से कुतुबगढ़, 116 पर औचंदी बाउर्र से आजादपुर और आजादपुर से कुतुबगढ़, 131पर लामपुर बार्डर से आजादपुर और आजादपुर से लामपुर, 154 पर दहीसरा बार्डर से मोरी गेट,273 लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम, 213 हर्ष विहार से केंद्रीय टर्मिनल, 971 पर आनंद विहार आईएसबीटी से अवांतिक रोहिणी और 740 पर आनंद विहार से उत्तम नगर टर्मिनल के बीच चलेंगी। इसके अलावा रूट संख्या 611 पर मयूर विहार फेज..3 से धौला कुआं, 347 पर नोएडा सेक्टर..34 से आईएसबीटी कश्मीरी गेट 405 पर बदरपुर बार्डर से मोरी गेट ,717 पर बदरपुर बार्डर से शाहबाद मोहम्मदपुर , 525 आया नगर बार्डर से बदरपुर बार्डर, 729 पर कापसहेड़ा बार्डर से मोरी गेट टर्मिनल और मोरी गेट टर्मिनल से कापसहेड़ा बार्डर, 834 पर नानकहेड़ी बार्डर से तिलकनगर ,829 पर शिकारपुर से तिलकर नगर , 827 पर दौराला बार्डर से तिलक नगर, 825 पर ढांसा बार्डर और 502 पर महरौली से रेलवे स्टेशन के बीच उपलब्ध होंगी। रूट संख्या 753 पर उत्तम नगर टर्मिनल से मोरी गेट टर्मिनल, 473 पर बदरपुर बार्डर से आनंद विहार आईएसबीटी, 604 पर छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2, 764 पर नजफगढ़ से नेहरु प्लेस, टीएमएस पंजाबी बाग से पंजाबी बाग, टीएमएस वजीरपुर डिपो से वजीरपुर डिपो, ओएमएस उत्तम नगर से उत्तम नगर, ओएमएस आनंद विहार आईएसबीटी से आनंद विहार , 970 पर अवांतिका से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम और 181 पर जहांगीर पुरी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने भी मतदान के दिन 12 मई को अपनी सेवाएं सुबह चार बजे से चलाने का फैसला किया है। मेट्रो ट्रेन सेवा रविवार सुबह चार बजे से छह बजे के बीच आधा..आधा घंटा के अंतराल से चलेंगी। इसके बाद यह सेवा रविवार के दिनों की तरह सामान्य रूप में उपलब्ध रहेगी। ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली के बीच पहली मेट्रो सेवा सुबह साढ़े चार बजे उपलब्ध होगी। दिल्ली में रविवार को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: