चुनाव आयोग ने मोदी के राजीव गांधी संबंधी बयान की रिपोर्ट मांगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 मई 2019

चुनाव आयोग ने मोदी के राजीव गांधी संबंधी बयान की रिपोर्ट मांगी

election-commission-seeks-report-on-modi-s-statement-on-rajiv-gandhi
नयी दिल्ली 08 मई, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नम्बर एक’ कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बारे में रिपोर्ट मंगा ली है और मामला अभी उसके पास विचाराधीन है। आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से श्री मोदी के छह मई के भाषण के मूल पाठ की प्रति मांगी थी और उसे इस बारे में पूरी रिपोर्ट मिल गयी है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने श्री मोदी पर इस भाषण के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। श्री मोदी के इस बयान की तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने श्री मोदी के बयान की तीखी आलोचना की थी। दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम बोफोर्स तोप सौदे के मामले में उछला था लेकिन सबूतों के अभाव में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया था। श्री मोदी ने अपना भाषण में श्री गांधी को भ्रष्टाचारी नम्बर एक बताया था।

कोई टिप्पणी नहीं: