चंडीगढ़, पांच मई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को जोर दिया कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत अगले पांच वर्षों में महाशक्ति के रूप में उभरेगा। शाह ने पंजाब और हरियाणा में अपनी चौथी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश केवल मोदी शासन के तहत ही सुरक्षित है। उन्होंने इससे पहले हरियाणा के सोनीपत और पानीपत तथा पंजाब के पठानकोट में रैली की थी। हरियाणा के यमुनानगर में उनकी रैली रद्द कर दी गई। भाजपा प्रमुख ने यहां कहा, ‘‘मैं यह कहने आया हूं कि अगर आप नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाते हैं तो भारत अगले पांच साल में दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में उभरेगा।’’ वह भाजपा उम्मीदवार और चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद किरण खेर के लिए प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन (महागठबंधन) की आलोचना करते हुए उसे महामिलावटी कहा।
सोमवार, 6 मई 2019
मोदी के फिर प्रधानमंत्री बनने पर भारत महाशक्ति बनेगा : अमित शाह
Tags
# चुनाव
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें