इस्लामाबाद 22 मई , पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) के लिए खरीदे गये वाहनों के कथित दुरूपयोग के मामले में पूछताछ की अनुमति दे दी है। न्यायाधीश अरशद मलिक ने एनएबी को लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद श्री शरीफ से मंगलवार को पूछताछ की अनुमति दी। भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने वाले एनएबी ने 2016 में खरीदे गये दर्जनों वाहनों के दुरुपयोग को लेकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के शीर्ष नेता नवाज से जेल में पूछताछ की अदालत से अनुमति मांगी थी। याचिका में एनएबी ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने आयात शुल्क का भुगतान किये बगैर सार्क सम्मेलन के लिए जर्मनी से 34 बख्तरबंद वाहन खरीदे थे लेकिन श्री शरीफ ने इनमें से 20 वाहनों को अपने निजी काफिले में शामिल कर लिया। इनमें से ज्यादातर वाहनों का इस्तेमाल श्री शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज करती रहीं। एनएबी ने अदालत को सूचित किया कि जांच के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी, पूर्व प्रधानमंत्री फवाद हसन फवाद के पूर्व प्रधान सचिव और अन्य के बयान पहले ही दर्ज किये जा चुके हैं। श्री शरीफ चूंकि जेल में सजा काट रहे हैं इसलिए उनसे पूछताछ के लिए अदालत की अनुमति जरूरी है।
बुधवार, 22 मई 2019
वाहनों के दुरुपयोग पर नवाज से जेल में पूछताछ की अनुमति
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें