शतरंज प्राचीनतम खेल होकर हमारे मानसिक और बौद्धिक विकास में सहायक बनता है -ः प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी
शासन द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रहीं -ः जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदीजिला शतरंज एसोसिएषन द्वारा शतरंज खेल का सात दिवसीय प्रषिक्षण कैथोलिक मिषन स्कूल अंग्रेजी माध्यम में दिया गया
झाबुआ। शतरंज खेल प्राचीनतम खेल होकर इससे हमारा मानसिक के साथ बौद्धिक विकास भी होता है। इसे हमे रूचि के साथ खेलना चाहिए। दषकों पूर्व राजा-महाराजा इस खेल को खेलते थे, लेकिन अब इस खेल का प्रचलन बढ़ने से विषेषकर बच्चों में इस खेल के प्रति रूझान बढ़ा है। झाबुआ जिले के बच्चें शतरंज में अपना मप्र के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी लोहा मनवा चुके है एवं अनेकों बार पुरस्कृत हो चुके है। उक्त बात शतरंत एसोसिएषन के प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी ने स्थानीय कैथोलिक मिषन स्कूल अंग्रेजी माध्यम में 7 दिवसीय प्रषिक्षण षिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। प्रदेष उपाध्यक्ष श्री भंडारी ने उपस्थित बच्चों से आगे कहा कि आपने निष्चित ही 7 दिनों तक शतरंज का बारीकी से प्रषिक्षण प्राप्त कर इस खेल में ऊंट, हाथी, घोड़े और वजीर की चाल सीखी होगी। साथ ही राजा को चेक मिलने पर किस तरह बचाया जाए, इसके गुर सीखे होंगे। अब खेल की बारीकियों और इसका महत्व समझकर आप इस खेल को पूरी तन्मयता के साथ खेले। श्री भंडारी ने कहा कि आप अपने स्कूल के अन्य बच्चों एवं आस-पड़ौस के बच्चों को भी इस खेल के बारे में जानकारी दे एवं उन्हें इस खेल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करे। शतरंज एसोसिएषन आपकी शतरंज की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए सदैव तत्पर है।
शासन की कई योजनाएं संचालित हो रहीं
विशेश अतिथि जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने कहा कि शासन खेल को प्रोत्साहन के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित कर रहा है। इसके साथ ही जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग भी वर्षभर जिले में खेल की कई गतिविधियां समय-समय पर संचालित करता है, आप उसमें उत्साह के साथ भाग लेकर अपना नाम जिले से आगे बढ़कर प्रदेष और देष में भी रोषन करे। श्री वर्तुवेदी ने बताया कि आप बहुउ्देषीय खेल परिसर में आकर भी प्रतिदिन विभिन्न खेलों का निःषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते है। आगामी 13 एवं 14 मई को जिला शतरंज एसोसिएषन के सहयोग से जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शतरंज के प्रषिक्षण षिविर का भी आयोजन किया जाएगा। समापन अवसर पर अध्यक्षता कर रहीं शतरंज एसोसिएषन की जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर ने पूरे 7 दिवसीय प्रषिक्षण षिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शतरंज हमे मानसिक रूप से सषक्त बनाता है, इसलिए हमे इस खेल को पूरी रूचि के साथ नियमित खेलते रहना चाहिए, एक दिन हम इस खेल के चेपियन बन जाएंगे। इस दौरान अर्चना राठौर ने प्रषिक्षण षिविर के समय स्कूली छात्र-छात्राओं को ब्लेक बोर्ड के माध्यम से शतरंज खेल की दी गई जानकारी के बारे में प्रषिक्षिणार्थियों से संवाद करते हुए उनसे शतरंज की सिखाई गई बारीकियों और गोटियों की चालो के संबंध में प्रष्न पूछे, जिनका सभी बच्चों ने सहीं उत्तर दिया, जिस पर मुख्य अतिथि श्री भंडारी एवं विषेष अतिथि श्री चतुर्वेदी ने प्रसन्नता व्यक्त की। श्रीमती अर्चना राठौर ने इस अवसर पर बताया कि आगामी 6 से 12 मई तक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय गेल में किया जाएगा।
ये थे उपस्थित
इस अवसर पर कराते प्रमुख कमल सोलंकी, 7 दिनों तक शतरंज का प्रषिक्षण देने वाले राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एसोसिएषन के सदस्य नरेन्द्र चतुर्वेदी, गरिमा आचार्य, मिषन स्कूल का स्टाॅफ एवं सभी प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले 250 से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। जिसमें 150 छात्र-छात्राएं शहरी क्षेत्र एवं 100 से अधिक बच्चें ग्रामीण क्षेत्र के शामिल होकर, उन्होंने शतरंज का प्रषिक्षण प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम का संचालन एसोएिसएषन के सदस्य एवं युवा अभिभाषक उमंग सक्सेना ने किया एवं अंत में आभार मिषन स्कूल के खेल प्रभारी ने माना।
हर्ष मेहता (हाईकोर्ट एडवोकेट) को एलएलएम कोर्स में दूसरी बार मिला स्वर्ण पदक, झाबुआ का नाम मप्र में कर रहे रोषन
झाबुआ। झाबुआ निवासी वरिष्ठ अभिभाषक मनोज मेहता के पुत्र हर्ष मेहता (हाईकोर्ट एडवोकेट) इंदौर ने विधि (न्याय) क्षेत्र की सुपर मास्टर डिग्री एलएलएम के प्रथम वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक लेने के बाद द्वितीय वर्ष का भी सपूर्ण एलएलएम कोर्स पूर्ण कर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर दूसरी बार देवी अहिल्या विष्वविद्यालय से स्वर्ण पदक हासिल किया है। युवा हर्ष मेहता नित नई ख्याति प्राप्त कर झाबुआ का नाम मप्र में रोषन कर रहे है। श्री मेहता वर्तमान में इंदौर हाईकोर्ट एडवोकेट होने के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेष कार्य समिति सदस्य होने के साथ ही पूर्व में भाजपा आईटी सेल के इंदौर महानगर के सह-संयोजक भी रह चुके है। इसके अलावा कई बड़े सामाजिक संगठनों में प्रादेषिक एवं राष्ट्रीय पदों पर कम उम्र में काबिज हुए है। हर्ष मेहता को एलएलएम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र विधि महाविद्यालय की प्राचार्या शोभा सुद्रास एवं श्री रेहमान सर द्वारा कई गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच डीएवीवी परिसर में स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
दोहरी उपलब्धि हासिल की
ज्ञातव्य रहे कि हर्ष मेहता प्रदेष के प्रथम ऐसे विद्यार्थी है, जिन्होंने एलएलएम के प्रथम वर्ष के साथ द्वितीय वर्ष में भी सर्वाधिक अंक हासिल कर दो बार स्वर्ण पदक डीएवीवी से प्राप्त किया है। उन्हें दिए गए प्रमाण-पत्र मंै डीएवीवी ने घोषणा स्वरूप कहा है कि हर्ष मेहता भविष्य में अन्य कोई भी कोर्स इस विष्वविद्यालय से करना चाहते है, तो उसकी संपूर्ण फीस का वाहन विष्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा।
इन्होंने दी शुभकामनाएं
श्री मेहता की इस उपलब्धि पर उन्हें उनके पिता मनोज मेहता, माता श्रीमती किरण मेहता के साथ समस्त परिवारजनों, रिष्तेदारों के अतिरिक्त भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष अभिलाष पांडे, प्रदेष महामंत्री प्रदीप नायर, बार काउंसिल आॅफ इंडिया के सदस्य सुनिल गुप्ता, षिर्डी साई सेवा संस्था के ट्रस्टी परमेष्वर येवले, वैष्व महासम्मेलन युवा इकाई प्रदेष महामंत्री विकास डागा, इंदौर नगर कार्यवाहक अध्यक्ष घनष्याम गुप्ता, अभिभाषक संघ इंदौर के अध्यक्ष दिनेष पांडे, राजवाड़ा मित्र मंडल झाबुआ के संरक्षक एवं उद्योगपति बृजेन्द्र चून्नू शर्मा, भाजपा प्रदेष कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे एवं दौलत भावसार, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, पार्षद अजय सोनी, नीमा समाज अध्यक्ष मनमोहन शाह, अरोड़ा समाज अध्यक्ष सत्यनारायण अरोड़ा, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, अभिभाषक संघ झाबुआ अध्यक्ष बद्रीलाल सोनी, सचिव दीपक भंडारी, वैष्व महासम्मेलन नगर अध्यक्ष संजय शाह, रोटरी क्लब आजाद से संजय कांठी, बोहरा समाज से नुरूद्दीनभाई बोहरा, ब्राम्हण समाज से अजय रामावत, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेष अध्यक्ष मनीष कुमट, हार्दिक अरोरा, अंकुष कांठी आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। फोटो 001 -ः हर्ष मेहता (हाईकोट एडवोकेट) को एलएलएम कोर्स पूर्ण होने एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित विधि महाविद्यालय की प्राचार्या शोभा सुद्रास एवं श्री रेहमान सर।
दो दिवसीय परषुराम जयंती महोत्सव 6 मई से, 7 मई को निकाली जाएगी भगवान की भव्य शोभायात्रा, सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन की तैयारियां अंतिम दौर में
झाबुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन झाबुआ द्वारा भगवान श्री परषुरामजी का जन्मोत्सव शहर में धूमधाम से मनाया जाएगा। दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 6 एवं 7 मई को होगा। 7 मई को परषुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए आयोजक सर्व ब्राम्हण समाज युवा संगठन ने बताया कि विगत 5 वर्षो से युवा संगठन द्वारा भगवान परषुरामजी के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन किए जा रहे है। इन्हीं आयोजनों को निरंतरता प्रदान करते हुए इस वर्ष दो दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन 6 मई, सोमवार को शाम 7.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर रखा गया है। 7 मई, मंगलवार को सुबह 8.30 बजे आजाद चैक पर शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 9 बजे भगवान परषुरामजी एवं देवाधिदेव महावदेवजी का रूद्राभिषेक तथा शाम 5 बजे से जगदीष मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। महा भगवान की महाआरती पश्चात् भोजन (प्रसादी) का आयोजन रखा गया है।
आमंत्रण पत्रिकाओं का किया जा रहा वितरण
सर्व ब्राम्हण युवा संगठन द्वारा दो दिवसीय आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पिछले दिनों आयोजन के संबंध में ब्राम्हण समाज की बैठके भी संपूर्ण हो चुकी है। आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन बाद समाजजनों के घर-घर जाकर यह पत्रिकाएं युवा संगठन द्वारा वितरित की जा रहीं है। सर्व ब्राम्हण युवा संगठन द्वारा समाज के सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे दो दिवसीय आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने के साथ धर्म लाभ प्राप्त करे।
मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर का प्रषिक्षण संपन्न
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु आज षासकीय कन्या उमावि झाबुआ मे मतगणना स्वीप प्रषिक्षण आयोजित किया गया, जिसमे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री लोकेंद्र सिंह चैहान एवं हरीष कुण्डल द्वारा मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण मे प्रषिक्षणार्थियो को लोकसभा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया एवं ईवीएम वीवीपैट मषीन की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रषिक्षण मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल ने उपस्थित होकर माइक्रोआॅब्जर्वर को निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित माइक्रोआब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक उपस्थित थे।
मतदाता मतदान केन्द्र में क्या करे और क्या न करे - आयोग ने जारी किये निर्देश
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान दिवस पर मतदान हेतु मतदान केन्द्र में जाने वाले मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि वे सदैव पंक्ति में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करें, मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर शांति बनाए रखे, पैनल चार में अंकित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अपना फोटोयुक्त परिचय पत्र दिखाए, आपके मतदान को सुगम बनाने वाले मतदान दल के प्रति शिष्टाचार दर्शाए, मतदान कैसे करे के अनुदेशो का पालन करें, अपना मतदान करने के उपरांत शांति पूर्वक मतदान केन्द्र के बाहर आ जाएं। आयोग ने कहा है कि मतदाता अपने वोट के बदले रिश्वत स्वीकार न करें। रिश्वत लेना अपराध है, मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान उत्पन्न न करें। ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है। मतदान कर्तव्य का निर्वहन कर रहे मतदान दल के कार्य में अवरोध उत्पन्न न करे। ऐसा करने पर जेल हो सकती है। किसी अन्य का प्रतिरूपण न करे। प्रतिरूपण अपराध है। ईव्हीएम एवं वीवीपैट सहित किसी भी मतदान सामग्री को न क्षतिग्रस्त और न ही छेड़छाड़ करे। ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है। मतदान केन्द्र के अंदर उसके चारो ओर कचरा नही फेके न ही थूंके, ऐसा करना अपराध है।
बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता, मतदान कक्ष तक व्हीलचेयर से जाने की अनुमति
बुजुर्ग मतदाता एवं गर्भवती महिलाएं बिना लाइन मे लगे कर सकेगे मतदान
झाबुआ । लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं।दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं चिन्हित मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दिव्यांग मित्र भी नियुक्त किए जाएंगे। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो इसलिये उन्हें व्हील चेयर/ट्राई साइकिल मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जा रहे मतदान कर्मियों को भी मतदान में दिव्यांगों की सहायता के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे मतदाता जिनके पास दिव्यांग मतदाता वाली पर्ची होगी उसे मतदान कक्ष तक ले जाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिये गये हैं। मूक-बधिर मतदाताओं की सहायता हेतु सांकेतिक भाषा का भी प्रशिक्षण मतदान दलों को दिया जायेगा। जबकि ऐसे मतदान केन्द्र जहां नेत्रहीन मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां इन मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए ब्रेललिपि में डमी बैलेट पेपर भी रखे जायेंगे। नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान में सहायता के लिए सहायक रखने की अनुमति भी होगी। इसके साथ ही ईव्हीएम मशीनों की बैलेट यूनिट में ब्रेललिपि में दर्ज उम्मीदवार क्रमांक की सहायता से भी नेत्रहीन मतदाता वोट डाल सकेंगे। ऐसे मतदान केन्द्रों जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश
प्रक्रिया प्रारंभ बीआरसी के स्थान पर जनशिक्षा केन्द्रों पर होगा, बच्चों की पात्रता का सत्यापन
झाबुआ । निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से प्रवेश की प्रक्रिया को ऑनलाईन आवेदन, ऑनलाईन आवेदन के पश्चात सत्यापन तथा सत्यापन के उपरान्त पात्र पाये गये बच्चों में से ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है। पंजीयन आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही निकट के जनशिक्षा केन्द्रों पर की जावेगी। अभिभावक जनशिक्षा केन्द्रों एवं बीआरसी कार्यालय पर कार्यालयीन समय में वार्ड एवं ग्रामों की सूची अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। अभिभावक को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने निकटस्थ जनशिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया की गतिविधियों की समय सारणी घोषित की गई है। पालकों द्वारा ऑनलाईन आवेदन 30 अप्रैल 2019 से 29 मई 2019 तक किये जा सकते है। पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन की पावती एवं सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड करने का कार्य 30 अप्रैल से 29 मई 2019 तक होगा। आवेदकों द्वारा निकटस्थ जनशिक्षा केंद्र में उपस्थित होकर सत्यापन कराने का कार्य 30 अप्रैल से 30 मई तक किया जायेगा। त्रुटि सुधार विकल्प की उपलब्धता (सत्यापन पश्चात त्रुटि सुधार नही होगा) 30 अप्रैल से 29 मई 2019 तक रहेगा। सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन प्रपत्र प्राप्त कर बीआरसी द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि करने का कार्य किया जावेगा।
हस्ताक्षर के पहले लगाई जायेगी मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही
अंगुली का निरीक्षण भी करेंगे मतदान अधिकारी, इंकार करने पर मतदान नहीं करने दिया जायेगा
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान मतदाता रजिस्टर पर उसके हस्ताक्षर करने के पहले लगाया जायेगा। ऐसा इसलिए किया जायेगा ताकि मत देने के बाद मतदाता के मतदान केन्द्र छोड़ने तक अमिट स्याही को सूखने और एक सुस्पष्ट अमिट चिन्ह बनने के लिए पर्याप्त समय मिल जाये। आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही नाखून से लेकर अंगुली के पहले पोर तक लगायी जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमिट स्याही लगाने के पहले मतदान अधिकारियों द्वारा मतदाता की बायीं तर्जनी का निरीक्षण भी किया जायेगा। आयोग के निर्देशों में मतदान अधिकारियों से स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई मतदाता निर्देशों के विपरीत अपनी बायीं तर्जनी का निरीक्षण करने या अमिट स्याही लगाने से इंकार करे या उसकी बायीं तर्जनी पर ऐसा कोई चिन्ह पहले से ही हो अथवा वह स्याही को हटाने की दृष्टि से कोई भी कृत्य करे तो उसे मत देने के लिए अनुमति नहीं दी जाये। आयोग ने यह भी कहा है कि मतदाता को अपना मत रिकार्ड करने के लिए मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने के पहले नियंत्रण यूनिट के प्रभारी मतदान अधिकारी द्वारा भी उसकी अंगुली की दुबारा जांच की जानी चाहिए। यदि मतदाता ने स्याही को हटा दिया है या स्याही का चिन्ह अस्पष्ट है तो उसकी बायीं तर्जनी पर दुबारा अमिट स्याही का चिन्ह लगा दिया जाये। आयोग के मुताबिक मतदान कर चुके मतदाता की पहचान के लिए अमिट स्याही का चिन्ह मतदाता की बायीं तर्जनी की अंगुली पर लगाया जायेगा। लेकिन यदि किसी मतदाता की बायीं तर्जनी न हो तो अमिट स्याही उसकी ऐसी किसी भी अंगुली में लगाई जायेगी जो उसके बायें हाथ में हो। यदि उसके बाये हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसकी दायें हाथ की तर्जनी पर लगाई जायेगी और यदि उसके दायें हाथ की तर्जनी भी न हो तो उसकी दायीं तर्जनी से प्रारंभ करते हुए उसके दायें हाथ की किसी भी अन्य अंगुली पर स्याही लगाई जायेगी। परन्तु यदि किसी मतदाता के किसी भी हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसके बायें या दायें हाथ के ऐसे सिरे (ठूंठ) पर जो भी उसके हो लगायी जायेगी ।
निर्वाचन के लिए खोले गए बैंक खाते से ही करना होगा खर्च
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन व्यय के लिए सभी अभ्यर्थियों द्वारा बैंक खाता खोला जाना जरूरी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा अपने सभी निर्वाचन संबंधित खर्च इसी बैंक खाते से किए जाने चाहिए। आयोग के निर्देश है कि निर्वाचन कार्य पर खर्च की जाने वाली समस्त राशि, अभ्यर्थी की स्वयं की निधि सहित किसी अन्य स्त्रोत से प्राप्त निधि भी इस बैंक खाते में जमा करनी होगी। निर्वाचन खर्च के लिए अभ्यर्थी इस खाते में जमा राशि का उपयोग चैक के माध्यम से करेगा। यदि कहीं छोटे खर्चाे के लिए नगद राशि की आवश्यकता है तो भी इसी खाते से राशि का आहरण कर इस खर्च को नगद ब्यौरे में दिखाना होगा। आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन खर्च के लिए अलग से बैंक खाता नहीं खोला गया है या बिना उक्त खाते में जमा किए राशि खर्च की गई है तो यह माना जाएगा कि अभ्यर्थी ने अपेक्षित रीति से खाते का रखरखाव नहीं किया है। निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद चुनाव खर्च की सार विवरणी फाईल करते समय अभ्यर्थी उक्त बैंक खाते के स्टेटमेंट की प्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
स्वीप टीम, सोशल मीडिया हैंडलर्स के लिए कैंडिड क्लिक कांटेक्ट चार श्रेणियों में होगी
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप टीम, जिला जनसंपर्क अधिकारी, सोशल मीडिया हैंडलर्स, सोशल मीडिया एंबेसडर और केंपस एंबेसेडर के लिए कैंडिड क्लिक कॉन्टेस्ट फोटो स्पर्धा चार श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। सिंगल केटेगरी, ग्रुप केटेगरी, विशेष अथवा विपरीत कैटेगरी (असामान्य परिस्थिति में मतदान कर रहे मतदाताओं की फोटो) और यूनिक केटेगरी (फोटो जरा हटके) होगी। इस स्पर्धा में निर्वाचन में उक्त दायित्व निभा रहे उक्त अधिकारी, कर्मचारी हिस्सा लेकर आकर्षक उपहार जीत सकते हैं। नियम के अनुसार इस स्पर्धा में प्रेषित की जाने वाली फोटो लोकसभा निर्वाचन 2019 की होनी चाहिए, फोटो का संबंध सिर्फ और सिर्फ मध्यप्रदेश के निर्वाचन से होना चाहिए ,मतदाताओं की सिंगल फोटो उंगली पर स्याही का मार्ग दिखाते हुए हो, फोटो में किसी प्रकार की एडिटिंग नहीं होनी चाहिए, फोटो पर किसी प्रकार के टैक्स या कॉपीराइट का मार्क नहीं होना चाहिए, फोटो के साथ अपना नाम, पदनाम, लोकसभा क्षेत्र, जिले का नाम और फोटो का छोटा सा कैप्शन भेजना अनिवार्य है। इसी प्रकार पजेडलडंता फोटो कॉन्टेस्ट तीन कैटेगरी में आयोजित की गई है। मतदान दिवस के दिन वोट डालने के बाद तीन कैटेगरी अर्थात सिंगल फोटो केटेगरी, ग्रुप फोटो केटेगरी एवं विशेष अथवा विपरीत परिस्थितियों में मतदान के बाद की फोटो प्रेषित की जा सकती है। इसमें प्रेषित की जाने वाली फोटो लोकसभा निर्वाचन 2019 की होनी चाहिए, फोटो उंगली पर लगा स्याही का मार्क दिखाते हुए हो, ग्रुप फोटो में कम से कम 4 लोग होना अनिवार्य हैं। फोटो के साथ कैप्शन में अपना नाम और अपने लोकसभा क्षेत्र के नाम के साथ पजेडलडंता इस्तेमाल करते हुए रुब्म्व्डच्म्समबजपवदे को जरूर टैग करे। फोटो के बैकग्राउंड में किसी राजनीतिक पार्टी, प्रत्याशी, संगठन का कोई विज्ञापन नहीं होना चाहिए। फोटो पर किसी तरह का कोई टेक्स्ट या कॉपीराइट मार्क न हो। तीनों केटेगरी के बेस्ट तीन फोटो को आकर्षक उपहार दिया जाएगा।
निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं बन सकेंगे मतदान एवं मतगणना
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने किसी भी निर्वाचन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्रियों और सांसदों, विधानसभा एवं विधान परिषदों के सदस्यों तथा राज्य का सुरक्षा कवर प्राप्त किसी अन्य व्यक्ति को चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान एवं मतगणना अभिकर्ता बनाने पर रोक लगाई है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों को मतदान केन्द्र एवं मतगणना केन्द्र में प्रवेष की अनुमति नहीं दी जा सकती और न ही उनकी सुरक्षा को उनके सुरक्षा कर्मियों की अनुपस्थिति में खतरे में डाला जा सकता है। आयोग के मुताबिक सुरक्षा कवर वाले किसी व्यक्ति को निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता बनने के लिए सुरक्षा कवर वापस करने की अनुमति भी नहीं दी जा सकती है।
लोकसभा निर्वाचन में मतदाता पर्ची से नहीं कर सकेंगे मतदान
मतदाताओं को प्रस्तुत करना होगा वोटर आईडी या वैकल्पिक दस्तावेज
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की पहचान के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। इस निर्वाचन में पूर्व की तरह बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता पर्ची से मतदान करना संभव नहीं होगा। मतदाता पर्ची से मतदान केन्द्र,मतदाता का क्रमांक इत्यादि जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। आयोग ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि मतदान केंद्रों पर मतदान के समय मतदाता की पहचान के लिए फोटो मतदाता पर्ची को स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतदाता पर्ची के साथ मतदाता परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। मतदाता 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत कर मतदान कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मतदाता परिचय पत्र अर्थात वोटर आईडी न होने की स्थिति में ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंन्स, राज्य/केंद्र सरकार के लोक उपक्रम या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंको/डाकघरों द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पैनकार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायक या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य किए जाएंगें। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाता परिचय पत्र अथवा इन वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने बार्डर चैक पोस्ट भेरूपाडा, बलवासा, छायन का निरीक्षण किया, आदर्श मतदान केंद्रो की व्यवस्था भी देखी
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने आज बार्डर चैकपोस्ट भेरूपाडा, बलवासा, छायन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने जिले की गुजरात एवं राजस्थान बार्डर से लगने वाले मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम थांदला श्री बघेल, नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।
झाबुआ के मंडी हाट मे नुक्कड नाटक दल द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से किया गया मतदाताओ को जागरूक
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे आज मंडी हाटबाजार मे नुक्कड नाटक दल ने हाटबाजार मे नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।
छाया रजिस्टर मे अभ्यर्थियो के सभी प्रकार के व्यय लेखो का संधारण करे-व्यय प्रेक्षक
व्यय लेखा टीम थांदला को व्यय प्रेक्षक ने दिये निर्देष
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष पूर्ण किये जाने हेतु आज विधानसभा क्षेत्र थांदला मे व्यय लेखा टीम की बैठक संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे व्यय लेखा टीम को चुनाव संबंधी गतिविधियांे, की जानकारी दी गई। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने बताया कि जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। बैंक से प्रतिदिन बाह्य स्त्रोत एजेंसियो/कंपनियो की नकदी वैन किसी भी परिस्थिति मे उस बैंक के अलावा, किसी तृतीय पक्षकार एजेंसियो/व्यक्तियो की नकदी नही ली जाये, बाह्य एजेंसियो/कंपनियो के पास एटीएम होगा जो कि उनके द्वारा एटीएम मे नकदी डालने और अन्य षाखाओ, बैंको या मुद्रा तिजोरी मे नकदी पहुंचाने के लिये ले जाया जा रहा है। बाह्य स्त्रोत एजेंसियो/कंपनियो के साथ जाने वाले व्यक्ति संबंधित एजेंसियो द्वारा जारी पहचान पत्र रखे, इसकी भी जानकारी रखे। क्षेत्र मे होने वाली राजनैतिक दलो की सभाओ, रैली एवं अन्य गतिविधियो मे होने वाले व्यय का संधारण छाया रजिस्टर मे प्रतिदिन करे। बैठक मे एसडीएम थांदला श्री बघेल, लाइजनिंग अधिकारी एवं व्यय लेखा टीम के सदस्य सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।
मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर रोटला मे निकाली गई मोटर साईकिल रैली
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए आज संकुल उमावि रोटला मे षिक्षको द्वारा मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। मोटर साईकिल रैली मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई। रैली मे षासकीय सेवको एवं आमजन ने सहभागिता की। रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन तख्तियांे पर लिखकर मतदाताओ को जागरूक किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये गये “सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, वोट देना हमारा अधिकार है, 19 मई को हंगला वोट जरूरी से“। रैली के पश्चात सभी मतदाताओ ने मतदान का संकल्प दिलाया। रैली मे उपस्थित सभी मतदाताओ द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।
पिटोल बैरियर पर चेकिंग के दौरान यात्री बस से 190.379 किलो चांदी जप्त
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की आचार संहिता दिनांक 10 मार्च 2019 से प्रभावशील किये जाने से आज दिनांक 5 मई 2019 को प्रातः 5 बजे पिटोल बैरियर पर सुबेदार कोमल मीणा एवं अन्य बल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान राजकोट (गुजरात) से इन्दौर की ओर जा रही महासागर ट्रेेवल्स की यात्री बस क्र० जीजे 14 जेड 8080 से रतलाम निवासी श्री रामेश्वर पिता कन्हैया लाल कसेरा के पास से 190.379 किलो चांदी कीमत रू. 76 लाख जप्त कर, प्रकरण विवेचना में लिया जा कर आगामी कार्यवाही हेतु प्रकरण इनकम टैक्स विभाग को सुप्रुर्द किया गया।
किसान खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे
नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम घने बादल रहने, दिन का तापमान सामान्य रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, इसे देखते हुए खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई दोपहर के समय न करे, सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे। कटाई उपरांत खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने ले। परीक्षण हेतु प्रयोगषाला भेजे, इसके बाद गहरी जुताई कराये। कटाई उपरांत खेत मे बचे अवषेष को जलाये नही, गहरी जुताई कर मिट्टी मे मिलाएं। गोदामो एवं भंडार गृहो की साफ सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिषत के घोल का छिडकाव करे। साथ ही बोरो व थैलियो को अच्छी तरह साफ कर 1.0 प्रतिषत मैलाथिलयान के घोल से उपचारित कर सुखाकर अनाज का भंडारण करे। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 10 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे। नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे।
सामान्य प्रेक्षक डाॅ इकबाल ने मतदान केंद्र सागिया, कल्मोडा, भूतेडी, रेहांदा, खयडू का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणो से चर्चा की
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डाॅ अहमद इकबाल ने आज विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र सागिया, कल्मोडा, भूतेडी, रेहांदा एवं खयडू का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं मतदान हेतु आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, तहसीलदार रामा श्री प्रवीण अहोरिया, नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें